हायर सेकण्डरी व हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
ग्वालियर,17 फरवरी 09/ जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर हायर सेकण्डरी व हाई स्कूल की परीक्षाओं के दौरान प्रश्न-पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी,नकल पर कड़ाई से अंकुश तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के मकसद से जिला कलेक्टर द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट,पर्यवेक्षण अधिकारी व इनके सहयोग के लिए सहायक कर्मचारी तैनात कर दिये हैं । उल्लेखनीय है कि हायर सेकण्डरी परीक्षायें 2 मार्च से एवं हाई स्कूल परीक्षायें 3 मार्च से शुरू होंगी । पर्यवेक्षण अधिकारी की नियुक्ति हर परीक्षा केन्द्र के लिए पृथक-पृथक की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अनुभाग लश्कर के अन्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम,नजूल तहसीलदार श्री अश्वनि रावत व अपर तहसीलदार श्री आर.के.शर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है । इसी तरह पुलिस अनुभाग झाँसी रोड के लिए डिप्टी श्री आदित्य सिंह तोमर व तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, पुलिस अनुभाग ग्वालियर के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान एवं नायब तहसीलदार श्री भरत कुमार व श्री अनिल राघव, अनुभाग मुरार के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री के.एस.सोलंकी व नायब तहसीलदार श्री राम निवास सिंह सिकरवार, ग्वालियर तहसील के लिए अपर तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह व अपर तहसीलदार श्री राघवेन्द्र पाण्डेय को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है । तहसील डबरा के लिए एस.डी.एम.डबरा श्री अनिल व्यास व तहसीलदार श्री एस.सी.मुड़िया तथा तहसील भितरवार के लिए एस.डी.एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा, तहसीलदार श्री जे.पी.गुप्ता व नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर श्रीवास्तव को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें