20 दिवसीय विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का समापन, शिविर में 3181 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन
ग्वालियर 16 फरवरी 09। सदगुरू परिवार ट्रस्ट राजकोट गुजरात, दादाजी धाम परमार्थ हास्पिटल ग्वालियर एवं अंधत्व निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का समापन आज यहां नगर निगम ग्वालियर के महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने किया। इस शिविर का आयोजन 27 जनवरी से 15 फरवरी तक यहां दादाजी धाम परमार्थ हास्पिटल में किया गया, जिसमें 3181 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर गुरू श्री दादाजी, श्री दाना भाई, जस्सू भाई, ईश्वर भाई, चिकत्सक, समाज सेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समापन समारोह में महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का महान पुण्य कार्य सभी के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। ऐसे कार्यों में सहयोग देना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से पीड़ितों की सेवा होती रहे, तो कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद से पीड़ित नहीं होगा। उन्होंने रोगियों से कहा कि वे अपनी ऑंखों की पूरी सावधानी रखें, समय से दवाई लेते रहें तथा समय-समय पर ऑंखों की जांच कराते रहें। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने जो संकल्प लिया था, उसकी आज पूर्ति हुई है। इसमें सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का अनौखा मेल रहा है, जिससे शिविर सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि परोपकारी कार्यों के लिये कोई लक्ष्य नहीं होता है, फिर भी उन्होंने जो लक्ष्य तय किया था, उससे अधिक ऑपेरशन हुये हैं। उन्होंने शिविर में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अमूल्य सहयोग देने वालों को धन्यवाद दिया तथा कहा कि भविष्य में वे बड़ा शिविर करेंगे एवं बड़ा लक्ष्य रखेंगे।
इस अवसर पर गुरू श्री दादाजी ने कहा कि इतने कम समय में अधिक ऑपरेशन करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आसा व्यक्त की कि सभी लोग समाज की इसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे। श्री दाना भाई ने कहा कि उन्हें सेवा कार्य से बड़ा संतोष मिला है। ईश्वर भाई ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की। श्री महेन्द्र भाई ने बताया कि म प्र. में उनका यह 10 वां शिविर है। इन शिविरों में कुल 23683 मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराये गये हैं। शिविर में सहयोग देने वालों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही रोगियों को दवाई के पेकेट वितरित किये गये।
शिविर में 3181 के ऑपरेशन
नेत्र शिविर में कुल 3181 रोगियों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये गये। एक दिन में सर्वाधिक 413 के ऑपरेशन हुये। जो एक कीर्तिमान है। इसमें शहरी क्षेत्र के 1546 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 1635 रोगी शामिल हैं। इसी प्रकार 1957 महिला रोगी एवं 1224 पुरूष रोगियों के ऑपरेशन हुये है। अनुसूचित जाति के 687 एवं जनजाति के 82 रोगी भी शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें