शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

राज्य बीमारी सहायता निधि से एक लाख 45 हजार रूपये स्वीकृत

राज्य बीमारी सहायता निधि से एक लाख 45 हजार रूपये स्वीकृत

ग्वालियर 12 फरवरी 09। राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत 75 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने का प्रावधान है। जिला स्तर पर अधिकार प्रत्यायोजित अधिकारों के अन्तर्गत बी पी एल. परिवार के तीन सदस्यों को कैंसर से पीड़ित होने के कारण राज्य बीमारी सहायता निधि से एक लाख 45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

       उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत गरीबी के रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्यों को कैंसर, हृदय रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों के लिये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की जाती है, जिससे कि संबंधित चिन्हांकित चिकित्सालय मे मरीज नि:शुल्क उपचार प्राप्त कर सकें एवं इस पर होने वाले व्यय का भुगतान शासन द्वारा सीधे संबंधित चिकित्सालय को किया जाता है।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया है कि राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत श्री प्रेमसिंह नरवरिया, पुत्र श्री दौलत सिंह नरवरिया निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर को कैंसर के उपचार हेतु जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उपचार हेतु 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता, श्रीमती शीला देवी पत्नी श्री भोलाराम निवासी नालबन्दों का मोहल्ला नई सड़क ग्वालियर को कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में उपचार हेतु 25 हजार रूपये तथा कु. प्रीती को कैंसर के जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार हेतु 70 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: