अल्प बचत संग्रहण में वृद्वि करने हेतु बैठक 28 फरवरी को
ग्वालियर, 24 फरवरी 09 / अल्प बचत से संबंधित चालू वित्तीय वर्ष 2008-09 की तीसरी तिमाही की समीक्षा बैठक शासन स्तर पर की गई । समीक्षा बैठक के दौरान यह बताया गया कि शेयर बाजार की अनिश्चितता एवं बैंकों के ब्याज दरों में कटौती के कारण निवेशकों का रूझान अब पोस्ट ऑफिस की अल्प बचत योजनाओं की तरफ हो रहा है । इसलिए अल्प बचत संग्रहण में वृद्वि हेतु प्रयासों पर विचार विमर्श के लिये 28 फरवरी 09 को शाम 4 बजे शासकीय महिला पॉलिटेकनिक कालेज पड़ाव ग्वालियर में बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक में जिले के सभी अभिकर्ताओं को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा दिये गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें