शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009

सम्पत्तिकर जमा न करने पर सोढ़ी की फैक्ट्री सील की

सम्पत्तिकर जमा न करने पर सोढ़ी की फैक्ट्री सील की

ग्वालियर दिनांक 26.02.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में वर्तमान में बकाया सम्पत्तिकर एवं चालू वित्तीय वर्ष का सम्पत्तिकर जमा करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कुर्की अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज विक्की फैक्ट्री के पास सोढ़ी की फैक्ट्री सील की गई।

       सोढ़ी की फैक्ट्री पर 13 लाख 17 हजार सम्पत्तिकर बकाया है इस फैक्ट्री में तीन गोदाम संचालित पाये गये जिनमें कच्ची शराब की बोतल, बारदाना एवं ऑयल मील का गोदाम संचालित था। सोढ़ी द्वारा सम्पत्तिकर की उक्त राशि जमा न किये जाने पर निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा की उपस्थिति में उक्त फैक्ट्री सील की गई। इस अवसर पर सम्पत्तिकर उपायुक्त अभय राजनगांवकर, सहायक आयुक्त द्वय गुलाबराव काले, जयकृष्ण गौड़ एवं जगदीश अरोरा, महेश शर्मा उपस्थित थे। आज समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों से 6 लाख रू. की सम्पत्तिकर राशि वसूल कर निगम कोष में जमा कराई गई।      

 

कोई टिप्पणी नहीं: