मुरैना 22 फरवरी , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार काँग्रेस व भाजपा के अधिकृत लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची संभवत: मार्च के पहले पखवाडे के अंत में आयेगी ।
इस संबंध में चंबल की दोनों लोकसभा सीटों भिण्ड एवं मुरैना पर दोनों ही पार्टी भारी ऊहापोह में हैं । उल्लेखनीय है कि दोनों सीटें जहाँ राजपूत बाहुल्य हैं वहीं ताजा परिसीमन में अदल बदल कर भिण्ड आरक्षित और मुरेना सामान्य हो गयी है ।
यह भी उल्लेखनीय होगा कि अभी तक दोनों ही सीटों पर दोनों ही पार्टीयों ने बाहरी यानि आयातित प्रत्याशीयों के नाम मीडिया के जरिये प्रस्तावित किये हैं उन्हें चंबल ने पहले ही झटके में नकार दिया है अत: ऐसी सूरत में कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों ही सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी स्थानीय होने से भारी बहुमत से जीतेंगे बशर्ते विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनावों का प्रशासनिक स्तर पर फर्जीकरण न हो ।
--------------------------------------------------------------
Sync on Ovi: Keep your mobile and PC in perfect harmony
http://www.ovi.com/services/signin?noPassive=1
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें