गाँव की बेटी योजना के तहत दो हजार 638 प्रकरण स्वीकृत
ग्वालियर 8 फरवरी 09। अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. बी एस. परिहार ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में चालू वित्त वर्ष में गांव की बेटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की प्रथम श्रेणी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण बालिकाओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर विशेष छात्रवृत्ति हेतु 2 हजार 638 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है।
श्री परिहार ने बताया कि ग्वालियर जिले में इस योजना के तहत 435, शिवपुरी में 535, गुना में 151, दतिया में 162, अशोक नगर में 175, भिण्ड में 732, मुरैना में 346 और श्योपुर में 102 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। सबसे जादा प्रकरण भिण्ड में और सबसे कम प्रकरण श्योपुर जिले में बने हैं। श्री परिहार ने बताया कि इस योजना का मूल उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा की ओर विशेष रूप से प्रेरित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें