मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 6 हजार 662 मैट्रिक टन खाद्यान्न वितरित
ग्वालियर 8 फरवरी 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि ग्वालियर संभाग में चालू वित्त वर्ष में 6 हजार 662 मैट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है, जिसके तहत गरीबों को रियायती दर पर गेहूं और चावल दिया गया।
संभागायुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में अन्नपूर्णा योजना के तहत 999, शिवपुरी में 1764 मैट्रिक टन, गुना में 1761 मैट्रिक टन, दतिया में 985 मैट्रिक टन, और अशोक नगर में 1153 मैट्रिक टन खाद्यान्न का रियायती दर पर गरीबों को वितरित किया गया। सर्वाधित खाद्यान्न शिवपुरी जिले में वितरित किया गया और सबसे कम दतिया जिले में वितरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें