पूर्ण छात्रावास भवनों को शीघ्र हस्तांतरित किया जाय- कलेक्टर
आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 6 फरवरी 09। आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा की गई। उन्होंने छात्रावास, आश्रम, अम्बेडकर मांगलिक भवन, हैण्डपम्प खनन एवं नलकूप खनन की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा नगर के बाह्य क्षेत्र में बनने वाले रिंगरोड पर भी चर्चा की गई। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आर ई एस. साडा, ग्वालियर विकास प्राधिकरण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के स्वीकृत आश्रम छात्रावास की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जो छात्रावास भवन पूर्ण हो गये हैं, उन्हें तत्काल आदिम जाति कल्याण विभाग को हस्तांतरित किया जाय। साथ ही पूर्णता प्रमाण-पत्र भेजा जाय। उन्होंने जो भवन पूर्ण नहीं हुए हैं, उनके पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित की एवं निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने की हिदायत संबंधित एजेन्सी को दी। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वीकृत छात्रावास यदि किराये के भवन में संचालित है तथा शासकीय भवन पूर्ण हो गया है तो उसे तत्काल शासकीय भवन में शिफ्ट किया जाय। जो भवन अपूर्ण हैं और छोटे-छोटे कार्यों की वजह से उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाय, ताकि भवन का उपयोग हो सके। श्री त्रिपाठी ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण से कहा कि हुरावली में छात्रावास के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा साढ़े पांच एकड़ भूमि हुरावली में ही और उपलब्ध करा दी जायेगी। जिस पर एकलव्य विद्यालय एवं कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जाय।
कलेक्टर ने बैठक में आदिवासी वर्ग के लिए स्वीकृत छात्रावास आश्रमों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। इनमें आदिवासी बालक छात्रावास आरौन, उटीला एवं आदिवासी बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास ग्वालियर शामिल हैं। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के आश्रम-छात्रावासों की भी समीक्षा उन्होंने की। इन छात्रावासों में वाउण्ड्री वाल निर्माण कराने, स्टाफ क्वाटर बनाने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में भितरवार, बरई, तृप्तीनगर मुरार, गुढ़ा, न्यू साकेत नगर ग्वालियर, रनगंवा तथा पिछोर के निर्माणाधीन मांगलिक भवनों की समीक्षा की गई तथा पूर्ण करने के लिए समय सीमा तय की गई। इस अवसर पर ग्वालियर शहर एवं बाहृय मार्ग रिंगरोड के निर्माण के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। इन मार्गों में लालटिपारा से भिण्ड रोड एअरपोर्ट, हुरावली से सिटी सेंटर तथा न्यू कलेक्ट्रेट रोड शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें