309 वायो गैस संयंत्र बनकर तैयार, 206 निर्माणाधीन
ग्वालियर 8 फरवरी 09। ग्वालियर संभाग में गोबर गैस -बायोगैस को बढ़ावा देने हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आमजन को ईंधन के वैकल्पिक श्रोत उपलब्ध कराने के साथ पेड़ों की कटाई रोकी जा सके। चालू वित्तीय वर्ष में संभाग में 863 वायोगैस संयंत्र बनाने हेतु हितग्राहियों का चयन किया गया है, जिसमें 309 संयंत्र निर्मित हो चुके है जबकि 206 संयंत्र निर्माणाधीन है। संभागायुक्त द्वारा निर्माणाधीन वायोगैस संयंत्रों को शीघ्र निर्मित करने तथा अन्य नवीन हितग्राहियों के चयन के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में 100 हितग्राहियों का चयन किया जा चुका है जिसमें 49 संयंत्र निर्मित हो चुके हैं 20 निर्माणाधीन है। शिवपुरी में 182 हितग्राहियों का चयन किया गया है जिसमें 70 वायोगैस संयंत्र बन चुके है, 75 निर्माणाधीन है। गुना में 440 हितग्राहियों का चयन किया गया है जिसमें 127 वायोगैस संयंत्र तैयार हो चुके है, 62 निर्माणाधीन है।
इसी प्रकार अशोक नगर एवं दतिया में भी वायोगैस संयंत्र स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। अशोक नगर में 86 हितग्राहियों का चयन हो चुका है जिसमें 50 हितग्राहियों के यहां संयंत्र वन चुके है। जबकि 49 संयंत्र निर्माणाधीन हैं। दतिया में 55 हितग्राहियों का चयन किया गया है जिनके यहां वायोगैस संयंत्र बनवाने हेतु कार्यवाही जारी है। वायोगैस के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कृषक कल्याण विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगों को वायो गैस संयंत्र की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें