सोमवार, 9 फ़रवरी 2009

संभाग में 250 बलराम तालाब स्वीकृत

संभाग में 250 बलराम तालाब स्वीकृत

ग्वालियर 8 फरवरी 09। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी वित्तीय वर्ष के दौरान संभाग में  250 बलराम तालाब स्वीकृत किए गए थे जिनमें 103 तालाब बनाए जा चुके हैं जबकि 147 तालाब निर्माणाधीन हैं।

      संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्वाधित तालाब अशोकनगर जिले में स्वीकृत किए गए हैं। अशोक नगर जिले में 70 तालाबों के लक्ष्य के विरूध्द 211 तालाब स्वीकृत किए गए जिसमें 74 तालाब पूर्ण हो चुके हैं  तथा 137 निर्माणाधीन है। गुना जिले में 50 तालाबों के लक्ष्य के विरूध्द 29 तालाब बनकर तैयार हो चुके है जबकि 3 तालाब निर्माणाधीन है। इसी प्रकार ग्वालियर में 7 तालाब निर्माणाधीन हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: