युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर-वधु चयन प्रक्रिया को सरल बनाते हैं -श्री आदर्श कटियार
पंजाबी परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों का हुआ परिचय
ग्वालियर 7 फरवरी । युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन से वर-वधु चयन प्रक्रिया सरल, समय बचाने वाला , कम खर्चीला और दाम्पत्य जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है । उक्त आशय के विचार पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आदर्श कटियार ने आज यहां दसवें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज पढ़ा लिखा प्रगतिशील समाज है । पंजाबियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये तथा सही वर-वधु चयन कर अच्छे परिवार का निर्माण करना चाहिये ।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने इस अवसर पर प्राचीन भारतीय स्वयंवर परम्परा का स्मरण कराते हुये कहा कि कन्या को नि:संकोच होकर अपना परिचय देना चाहिये और सूझ-बूझ पूर्वक वर का चयन करना चाहिये। उन्होंने सीता स्वयंवर का भी उदाहरण दिया तथा कहा कि सीताजी ने स्वयं श्री रामजी का वर माला पहनायी थी । श्रीमती तोमर ने कहा कि अब समाज में महिलाओं को आगे आना चाहिये ।
पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता पंजाबी परिषद ग्वालियर-चंबल संभाग के अध्यक्ष श्री सतपाल सडाना ने की । पंजाबी परिषद ग्वालियर के अध्यक्ष श्री अशोक मारवाह, संयुक्त अध्यक्ष श्री लख्मीचंद ठक्कर, महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा रैली भी इस अवसर पर मंचासीन थी । उद्धाटन सत्र का संचालन श्री विनोद सूरी ने किया ।
सम्मेलन के उद्धाटन सत्र के उपरांत सैकड़ों युवक-युवतियों का परिचय कराया गया । बहुत सी कन्याओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया व अपनी रूचि आदि से भी अवगत कराया । सम्मेलन में ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा कटनी, जबलपुर, झांसी, दिल्ली एवं एनआरआई युवकों ने भी शिरकत की। सम्मेलन रविवार 8 फरवरी को भी सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा । पंजाबी परिषद के अध्यक्ष ने सभी पंजाबियों से सम्मेलन में शिरकत कर इसे कामयाब बनाने की अपील की । सम्मेलन स्थल पर कुण्डली मिलान की भी सुविधा सुलभ करायी गई है तथा वर-वधु पक्षों की आपसी मुलाकात हेतु भी पृथक से टेंट लगाये गये हैं ।
नाइजीरिया के अनुराग को तलाश है घरेलू पत्नी की
पंजाबी परिषद ग्वालियर द्वारा आयोजित युवक-युवति परिचय सम्मेलन में नाइजीरिया से आये 29 वर्षीय अनुराग खुल्लर से बातचीत की तो परिषद की व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की । दरअसर अनुराग को तलाश है घरेलू पत्नी की। चर्चा के समय उनके पिता श्री आनंद खुल्लर भी अनुराग के साथ थे । आनंद खुल्लर ने कहा कि हमें बहू तो चाहिये परन्तु वह बेटी की भांति परिवार में रह सके । ऐसी बच्ची चाहिये हालांकि परिचय सम्मेलन में उन्होंने 2-3 बच्चियों को देखा है । अनुराग खुल्लर मूलत: बटाला गुरूदासपुर पंजाब के निवासी है और वर्तमान में नाइजीरिया में जॉस कम्पनी में कार्यरत हैं । उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.काम व 3 वर्षीय कम्प्यूटर में डिग्री हासिल की है । अनुराग को भरोसेमंद खानदानी जीवनसाथी की तलाश है वे इसी तलाश के लिये ग्वालियर पंजाबी परिषद द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने आये हैं। अनुराग के पिता आनंद खुल्लर दिल्ली में एक प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें