मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009

जरूरतमन्द किसान सहकारी बैंकों में सोना गिरवी रख कर ऋण ले सकेंगे - श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन

जरूरतमन्द किसान सहकारी बैंकों में सोना गिरवी रख कर ऋण ले सकेंगे - श्री गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन

ग्वालियर 9 फरवरी 09। प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष से सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण मुहैया करायेगी। किसानों को अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए साहूकारों से अनाप शनाप ब्याज दर पर कर्ज लेने की जरूरत नहीं रहेगी। प्रदेश के सभी सहकारी बैंक सोना गिरवी रखकर किसानों को 13 प्रतिशत ब्याज दर पर एक लाख तक के अल्प अवधि ऋण मुहैया करा सकेंगे। उक्त आशय की घोषणा प्रदेश के सहकारिता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गौरीशंकर चतुभुर्ज बिसेन ने आज यहां संभाग स्तरीय सहकारिता संबंधी बैठक में की। उन्होंने सभी सहाकारी बैंक अधिकारियों को अपने डबल लॉकर दुरूस्त रखने तथा कल से ही सोना गिरवी रखकर किसानों को ऋण मुहैया कराने के निर्णय पर अमल करने के निर्देश दिये। सहकारिता मंत्री ने आगे कहा कि जैसे ही नाबार्ड हमें कम ब्याज दरों पर धन उपलब्ध कराने लगेगा हम सोना गिरवी रखकर ऋण लेने वाले किसानों को और भी कम दर पर यह ऋण उपलब्ध करायेंगे, ताकि किसानों को आड़े वक्त में किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़ें।

       स्थानीय राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित इस बैठक में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अरूण सिह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, श्री राकेश जादौन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा वं संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियां श्री के के. शर्मा सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिला सहकारी बैंकों के प्रबंधक, सहकारिता विभाग के अधिकारी व सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

      सहकारिता मंत्री श्री बिसेन ने सहकारी बैंकों के अधिकारियों को हिदायत दी कि किसानों को आकस्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा जमा किये गये सोने के मूल्यांकन के 60 प्रतिशत के बराबर तत्काल ऋण सुलभ कराया जाय।

 उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाने पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये मिट्टी के तेल का सही वितरण आश्वस्त करें। मिट्टी तेल का दुरूपयोग न हो। वाहन चलाने में मिट्टी के तेल का प्रयोग कदापि न हो। इसके लिए सघन जांच अभियान चलकार दोषी वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

       सहकारिता मंत्री ने बताया कि प्रदेश मे उचित मूल्य की दुकानों के लिए जल्द ही सेल्स मेनों की परीक्षा के आधार पर पारदर्शिता के साथ भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के कम ब्याज को सरल व सहज बनाने के लिए प्रदेश के सभी सहकारी बैंकों को पूर्ण कम्प्यूटरीकृत किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: