सोमवार, 30 मार्च 2009

बीड़ी श्रमिकों के लिये खेलकूद का आयोजन

बीड़ी श्रमिकों के लिये खेलकूद का आयोजन

ग्वालियर 30 मार्च 09। भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, श्रम कल्याण संगठन के तत्वावधान में बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि औषधालय द्वारा बीड़ी श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के लिये गत दिवस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर बादलगढ़ के खेल प्रांगण में किया गया। जिसमें कल्याण एवं उपकर आयुक्त एवं मुख्य अतिथि श्री एम ए. चौधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. डेका विशिष्ट अतिथि और सहायक श्रमायुक्त श्री आर एस. यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

       इस कार्यक्रम में श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से नवीन बैद्य इंदौर तथा राघवेन्द्र कुरारिया,गोबिन्द शिवपुरकर, इन्द्राज पटेल सागर एवं विवेक भारद्वाज गुना उपस्थित थे।

      कार्यक्रम में बीड़ी निर्माता संघ के प्रतिनिधि श्री नवीन चन्द्र अग्रवाल,श्री नीलेश, दीपक शर्मा आदि मौजूद थे। खेलकूद प्रतियोगिता में 400 से अधिक बीड़ी श्रमिकों और उनके आश्रितों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।

 

स्टार प्रचारकों के नाम 9 अप्रैल तक देने होंगे

स्टार प्रचारकों के नाम 9 अप्रैल तक देने होंगे

ग्वालियर 30 मार्च 09। प्रदेश के जिन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना  2 अप्रैल 2009 को जारी होगी, उन क्षेत्रों के विभिन्न उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के लिये संबंधित राजनैतिक दलों को अपने-अपने स्टार प्रचारकों के नाम सात दिन की अवधि में अर्थात 9 अप्रैल 2009 तक निर्वाचन आयोग तथा राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने होंगे। तभी इन नेताओं के आवागमन पर किया गया व्यय उम्मीदवार के चुनावी व्यय में शामिल नहीं होगा। आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को 40 स्टार प्रचारक एवं पजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिये 20 स्टार प्रचारकों की अनुमति दी जायेगी। यह निर्देश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत प्रसारित किये गये हैं। अधिनियम की धारा 77(1) के तहत स्टार प्रचारकों को वाहन के लिये पास मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जारी होंगे।

 

लोकसभा निवाचन 2009 : जी.वाय.एम.सी. व इंटक मैदान राजनैतिक सभाओं के लिये अधिग्रहीत

लोकसभा निवाचन 2009 : जी.वाय.एम.सी. व इंटक मैदान राजनैतिक सभाओं के लिये अधिग्रहीत

ग्वालियर 30 मार्च 09। लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान राजनैतिक सभाओं के लिये नगर में सनातन धर्म मंदिर रोड स्थित जी वाय एम सी. मैदान एवं हजीरा स्थित इंटक मैदान अधिग्रहीत किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-160 के तहत इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में उल्लेख किया है कि उक्त दोनों संस्थायें जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति बिना उक्त मैदानों को किसी भी प्रयोजन के लिये अपने स्तर से आरक्षित नहीं कर सकेंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यदि किसी अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल को सभा करने की अनुमति प्रदान की जाती है तो वह संस्थान, सभा स्थल का शुल्क संबंधित दल अथवा अभ्यर्थी से प्राप्त कर उसे रसीद प्रदान करेगा। जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।

       उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा ग्वालियर नगर सीमा में सभाओं के लिए 13 स्थल निर्धारित किये हैं। जिनमें फूलबाग मैदान क्रमांक-एक, लक्ष्मीबाई स्मारक के सामने फूलबाग मैदान क्रमांक-2, हेमू कालोनी चौक चावड़ी बाजार से सराफा गेट तक, रामलीला मैदान मुरार, बारादरी चौराहा मुरार, सिंहपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर , सदर बाजार मुरार चौराहा विजयराजे सिंधिया कन्या महाविद्याय ग्वालियर की ओर जाने वाले मार्ग पर, एस एफ मैदान, आई आई आई टी एम. मुरैना लिंक रोड के सामने का मैदान , जी वाय एम सी. मैदान सनातन धर्म मंदिर रोड, इन्टक मैदान, हजीरा, छत्री मैदान जनकगंज, पाताली हनुमान के पास मनोरंजनालय के बगल में नगर निगम पार्क मेला ग्राउण्ड शामिल है।

 

आपदा प्रबन्धन पर कार्यशाला सम्पन्न , आपदा प्रबंधन में डॉक्टरों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका

आपदा प्रबन्धन पर कार्यशाला सम्पन्न , आपदा प्रबंधन में डॉक्टरों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका

ग्वालियर 30 मार्च 09। आज जी. आर. मेडीकल कॉलेज के फिजियोलॉजी लेक्चर ऑडिटोरियम में '' आपदा प्रबन्धन-चुनौतियाँ एवं रणनीति'' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को विषय विशेषज्ञों ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में चिकित्सकों के अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र भी मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जी. आर. मेडीकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. शैला सप्रे ने कहा कि आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला के माध्यम से रणनीति तैयार करना एक सराहनीय प्रयास है। आपदा प्रबंधन में डाक्टर की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। विपत्ति आने पर सबसे पहले पीड़ितों को प्राथमिक चिकित्सा  उपलब्ध कराना पड़ती है। आपदा प्रबंधन में घटना घटित होने के कई माह बाद भी इलाज का काम चलता रहता है। उन्होंने कहा कि जी. आर. मेडीकल कॉलेज परिसर में ट्रामा सेण्टर के पास आपदा प्रबंधन के लिये स्थान सुरक्षित कर दिया गया है।

          इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ए के. गोविला ने कहा कि आपदा प्रबंधन राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय एजेन्सियों और प्रशासन के लिये गम्भीर चुनौती का विषय है। जन समुदाय, संगठन, साधन और प्रशासन के सहयोग से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाढ़, सूखा, दुर्धटना, रासायनिक दुर्घटना, चक्रवात आपदा की श्रेणी में आते हैं। आपदा के समय भोजन, वस्त्र, आश्रय और इलाज की सर्वाधिक आवश्यकता पड़ती है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में तथा राज्य स्तर पर मुख्य सचिव और जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

          उन्होंने कहा कि आपदा के समय रंगों का विशेष महत्व है- लाल रंग सर्वाधिक प्राथमिकता को दर्शाता है तथा हरा रंग चिकित्सा सहायता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भूकम्प और बाढ़ के बाद हैजा और टाइफाइड जैसी कई बीमारियाँ जन्म लेती हैं।

          इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ जुगलकिशोर, नई दिल्ली ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जनधन की भारी हानि होती है। अत: पहले से ही कार्य योजना तैयार करके संभावी संकट का डटकर मुकाबला करना चाहिये। यह प्राकतिक आपदा बीमारी विकलांगता, पर्यावरण प्रदूषण, महामारी और जल प्रदूषण लेकर आता है। प्राकृतिक आपदा से भारी पैमाने पर मृत्यु और विकलांगता आती है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा बाढ़-भूकम्प से जल प्रदूषण के कारण हैजा और बाढ़ के कारण मलेरिया व्यापक पैमाने पर फैलता है। इन आपदाओं का असर कम से कम 2 सप्ताह, अधिक से अधिक 6 माह तक रहता है। बाढ़, भूकम्प और सूखा के समय चिकित्सा की सर्वाधिक आवश्यकता होती है।  प्रशासन को पानी, इलाज, भोजन, साफसफाई, कीटनाशकों का छिड़काव की जरूरत पड़ती है।

         उन्होंने कहा कि आजकल आतंकवाद भी विश्वव्यापी महामारी का रूप ले रहा है। निर्दोषों में आतंक पैदा करना ही आतंकवाद है। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन एक अन्तराष्ट्रीय मामला है, इससे निपटने के लिये चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश में सर्वाधिक रासायनिक दुर्घटनायें हुईं हैं। देश के कुल 602 जिलों में 170 जिलों में पाँच से अधिक रासायनिक उद्योग हैं। 1984 की भोपाल गैस त्रासदी एक रासायनिक दुर्घटना थी, जिसमें हजारों लोग मारे गये थे।

         उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मौसम में भारी बदलाव आया है जिसके कारण नई बीमारियौं पैदा हो रहीं हैं, जिनका इलाज करना चिकित्सा विज्ञान के लिये चुनौती बन गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की कार्य योजनाओं और सतर्कता के कारण पिछले 30 वर्षों में दुर्घटना व मृत्यु दर में 30 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि प्राकृतिक दुर्घटना में 4 गुना की वृध्दि हुई है। उन्होंने कहा प्राकृतिक आपदा के समय स्थानीय व्यक्ति की सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिला प्रशासन का प्रत्येक विभाग आपदा का सामना करने के लिये जिम्मेदार ठहराया गया है। प्रत्येक विभाग अपने बजट का 2 प्रतिशत आपदा प्रबंधन पर खर्च कर सकते हैं।

         इस अवसर पर जी. आर. मेडीकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. समीर गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन का सामना करने के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी है। इस काम में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।  बाढ़, सूखा, भूकम्प आदि का हम आधुनिक तकनीक बेहतर प्रबंधन, संचार संसाधन और परिवहन के साधनों से चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है। ऐसे अवसर पर नौजवानों का सहयोग और जीवन रक्षक दवाओं का उपयोग तथा दूरस्थ इलाके में यदि घटना होती है तो वहीं पर शिविर अस्पताल लगाकर चुनौती का सामना प्रभावकारी ढंग से किया जा सकता है।

         कार्यक्रम का संचालन डॉ. सस्मिता मूंगी ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने   अतिथियों से बारबार प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।

 

कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ग्वालियर 30 मार्च 09। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड, विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, द्वारा प्रवर्तित तथा मध्यप्रदेश कन्सल्टैन्सी ऑर्गेनाइजेशन लि. (एमपीकॉन) शाखा ग्वालियर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु 30 दिसम्बर 2008 से संचालित किये जा रहे डाईंग एवं ड्राय क्लीनिंग पर आधारित 12 सप्ताह अवधीय कौशल्य विकास कार्यक्रम का समापन आज 30 मार्च 2009 को किया गया। इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया।

       कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को डाईंग एवं ड्राय क्लीनिंग पर आधारित उद्योग/व्यवसाय स्थापना से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदाय करने के साथ ही संबंधित ट्रेड में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया, जिससे कि प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त कर सकें।

      इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग, के परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे, कार्यक्रम की अध्यक्षता औद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के  उप संचालक श्री हर्ष चतुर्वेदी द्वारा की गई। संचालन एमपीकॉल, ग्वालियर के कार्यालय प्रभारी श्री आशीष भार्गव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमपीकॉन के कार्यक्रम समन्वयक श्री दिवाकर शर्मा, तारासिंह कुशवाह एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्वालियर के सहायक प्रबंधक श्री यू सी. कपूर एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुये।

       कार्यक्रम का संबोधन श्री आशीष भार्गव द्वारा किया गया एवं सर्वप्रथम इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से लाभ लेकर सभी प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार स्थापना की ओर आकर्षित होंगे।

       कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं एमपीकॉन के कार्यालय प्रभारी आशीष भार्गव ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

 

नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में निर्देश जारी

नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में निर्देश जारी

ग्वालियर 30 मार्च 09। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्यों को नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं । नवीन शिक्षा सत्र एक अप्रैल 09 से प्रारंभ हो रहा है । उन्होनें प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि सत्र का विधिवत प्रारंभ कर अध्यापन व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का सुचारू रूप से संपादन करे तथा दिए गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये ।

       जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च 09 तक समस्त छात्रों को अंकसूची का वितरण सुनिश्चित किया जाये । उन्होनें कहा है कि नवीन शिक्षा सत्र के बारे में प्राचार्यों द्वारा छात्रों व पालकों को सूचित कर दिया गया होगा, अत: एक अप्रैल 09 से समस्त छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जाये । साथ ही एक अप्रैल से संस्था का टाइम टेबल तैयार कर उसका पालन किया जाये । सभी प्राचार्य प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर कक्षा 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएँ एक अप्रैल 09 से प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा प्रयास हो कि 9 वीं व 11 वीं की कक्षाएँ भी प्रवेश प्रक्रिया के साथ साथ प्रारंभ की जाए । कक्षा ग्यारह के लिए प्रावधिक प्रवेश दिया जाए । साथ ही अतिथि शिक्षकों की आमंत्रण व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित की जाए । उन्होनें कहा है कि शासन के निर्देशानुसार पाठयपुस्तकों की उपलब्धता 31 मार्च तक कर एक अप्रैल को वितरण किया जाए ।

      जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि पाठयक्रम की प्रथम इकाई का अध्यापन व मूल्यांकन शैक्षणिक कलैण्डर अनुसार किया जावे । शैक्षणिक कलेण्डर 2009 -10 ऑन लाइन भी उपलब्ध है । छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करें । इसी प्रकार विद्यार्थियों की विभिन्न समितियों का गठन व पहली बैठक का आयोजन निर्देशानुसार किया जाये ।  विज्ञान क्लब का गठन निर्देशानुसार करे तथा 2009 - 10 हेतु शैक्षणिक कार्ययोजना का निर्माण प्रतिवर्ष की भाँति किया जावे एवं ग्रीष्म अवकाश हेतु विद्यालय के लिए कार्ययोजना का निर्माण किया जावे ।   

      भौतिक सत्यापन,पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्काउड एवं गाईड, एन.सी.सी.,एन.एस.एस. रेडक्रास, क्रीड़ा इत्यादि का आंतरिक सत्यापन एवं अंकेक्षण तथा सत्यापन का समेकित प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को शासकीय /स्थानीय निधियों का भेजा जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें संकुल के अधीनस्थ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएँ भी निर्देशानुसार 1 अप्रैल से प्रारंभ करना सुनिश्चित करनें के भी निर्देश दिए हैं ।

 

नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में निर्देश जारी

नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में निर्देश जारी

ग्वालियर 30 मार्च 09। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेन्ड्री के प्राचार्यों को नवीन शिक्षा सत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं । नवीन शिक्षा सत्र एक अप्रैल 09 से प्रारंभ हो रहा है । उन्होनें प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि सत्र का विधिवत प्रारंभ कर अध्यापन व्यवस्था एवं अन्य कार्यों का सुचारू रूप से संपादन करे तथा दिए गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये ।

       जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च 09 तक समस्त छात्रों को अंकसूची का वितरण सुनिश्चित किया जाये । उन्होनें कहा है कि नवीन शिक्षा सत्र के बारे में प्राचार्यों द्वारा छात्रों व पालकों को सूचित कर दिया गया होगा, अत: एक अप्रैल 09 से समस्त छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जाये । साथ ही एक अप्रैल से संस्था का टाइम टेबल तैयार कर उसका पालन किया जाये । सभी प्राचार्य प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर कक्षा 10 वीं व 12 वीं की कक्षाएँ एक अप्रैल 09 से प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा प्रयास हो कि 9 वीं व 11 वीं की कक्षाएँ भी प्रवेश प्रक्रिया के साथ साथ प्रारंभ की जाए । कक्षा ग्यारह के लिए प्रावधिक प्रवेश दिया जाए । साथ ही अतिथि शिक्षकों की आमंत्रण व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित की जाए । उन्होनें कहा है कि शासन के निर्देशानुसार पाठयपुस्तकों की उपलब्धता 31 मार्च तक कर एक अप्रैल को वितरण किया जाए ।

      जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि पाठयक्रम की प्रथम इकाई का अध्यापन व मूल्यांकन शैक्षणिक कलैण्डर अनुसार किया जावे । शैक्षणिक कलेण्डर 2009 -10 ऑन लाइन भी उपलब्ध है । छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित करें । इसी प्रकार विद्यार्थियों की विभिन्न समितियों का गठन व पहली बैठक का आयोजन निर्देशानुसार किया जाये ।  विज्ञान क्लब का गठन निर्देशानुसार करे तथा 2009 - 10 हेतु शैक्षणिक कार्ययोजना का निर्माण प्रतिवर्ष की भाँति किया जावे एवं ग्रीष्म अवकाश हेतु विद्यालय के लिए कार्ययोजना का निर्माण किया जावे ।   

      भौतिक सत्यापन,पुस्तकालय, प्रयोगशाला, स्काउड एवं गाईड, एन.सी.सी.,एन.एस.एस. रेडक्रास, क्रीड़ा इत्यादि का आंतरिक सत्यापन एवं अंकेक्षण तथा सत्यापन का समेकित प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को शासकीय /स्थानीय निधियों का भेजा जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें संकुल के अधीनस्थ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएँ भी निर्देशानुसार 1 अप्रैल से प्रारंभ करना सुनिश्चित करनें के भी निर्देश दिए हैं ।

 

राजनैतिक दलों को स्टार प्रचारकों के नाम समयावधि में संसूचित करनें होंगे

राजनैतिक दलों को स्टार प्रचारकों के नाम समयावधि में संसूचित करनें होंगे

ग्वालियर 30 मार्च 09 । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. ने राजनैतिक दलों से अपने -अपने दल के स्टार प्रचारकों के नाम संसूचित करने को कहा है, जिन्हें उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार करने के लिए आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है । मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्थिति मे यह संख्या 40 तथा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की स्थिति में यह संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

       लोकसभा आम चुनाव 2009 को दृष्टिगत रखते  हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को इस आशय की सूचना प्रसारित की गई है कि निर्वाचन की अधिसूचना 13 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 मार्च 09 से सात दिन अर्थात 4 अप्रैल 09 के पूर्व तथा राज्य के 16 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना 2 अप्रैल 09 से सात दिन की अवधि अर्थात 9 अप्रैल 2009 से पूर्व भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को अपने अपने दल के स्टार प्रचारक के नाम संसूचित कर दें, जिन्हें उम्मीदवार के पक्ष मे प्रचार प्रसार करने हेतु आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है । मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की स्थिति में यह संख्या 40 तथा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की स्थिति में यह संख्या 20 से अधिक नहीं होना चाहिए ।

       समयावधि में नाम संसूचित करने पर ही इन नेताओं के आवागमन पर किया गया व्यय उम्मीदवार के द्वारा किये जाने वाले व्यय में शामिल नहीं होगा । यह निर्देश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के तहत प्रसारित किये गये हैं । अधिनियम की धारा 77 (1) के तहत स्टार प्रचारकों को वाहन के लिए पास मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के कार्यालय से जारी होंगे ।

 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वर तैनात

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए ऑब्जर्वर तैनात

 

ग्वालियर 30 मार्च 09 । निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन 2009 के लिए ग्वालियर संसदीय क्षेत्र हेतु चार ऑब्जर्वर तैनात कर दिए । हर आब्जर्वर को दो- दो विधान सभा क्षेत्र का दायित्व दिया गया है । आयोग ने ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अर्न्तगत 14 - ग्वालियर ग्रामीण एवं 15 ग्वालियर के लिए पश्चिमी बंगाल संवर्ग के 1990-  बैच के आई.ए. एस. अधिकारी श्री हृदेश मोहन, 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर दक्षिण के लिए गुजरात संवर्ग के 1981 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी श्री गंगा राम अलोरिया, 18 भितरवार व 19 डबरा के लिए आई.सी. एवं सी.ई.एस. सुश्री हरविन्दर कौर प्रसाद तथा 23 करेरा व 24 पोहरी के लिए कर्नाटक संवर्ग के 1984 बैच के अधिकारी श्री डी.वी. प्रसाद को ऑब्जर्वर बनाया है । चारों ऑब्जर्वर गुरूवार 9 अप्रैल तक ग्वालियर पहुँच जावेंगे तथा चुनाव संपन्न होने तक निर्धारित क्षेत्रों में रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।

 

30 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश

30 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश

ग्वालियर 29 मार्च 09। चुनाव आयोग द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर आगामी 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान दिवस के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन सभी शासकीय अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, कोषालय बंद रहेंगे। यह अवकाश निगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित किया गया है।

 

आपदा प्रबन्धन पर व्याख्यान आज

आपदा प्रबन्धन पर व्याख्यान आज

ग्वालियर 29 मार्च 09। स्थानीय गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के तत्वावधान में आपदा प्रबन्धन-चुनौतियां और रणनीति विषय पर सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन जी. आर. मेडीकल कालेज फिजियोलॉजी लेक्चर थियेटर में आगामी 30 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे किया जा रहा है।

       इस कार्यक्रम में प्रो. सतोष कुमार, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान नई दिल्ली डॉ. जुगल किशोर नई दिल्ली, डॉ. अशोक मिश्रा, जी आर. मेडिसल कॉलेज ग्वालियर द्वारा आपदा प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में पत्रकारों और अन्य बुध्दिजीवियों को सादर आमंत्रित किया गया है।