अल्ट्रासोनोग्राफी विषय पर 29 मार्च को व्याख्यान
ग्वालियर 26 मार्च 09। जी आर. मेडील कालेज स्त्री रोग विभाग के प्रो. डा. वी. अग्रवाल ने बताया कि आगामी 29 मार्च को स्थानीय कमलाराजा अस्पताल में प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक '' अल्ट्रा सोनोग्राफी'' विषय पर सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत व्याख्यान माला तथा सजीव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनता और चिकित्सकों को अल्ट्रासोनोग्राफी के विषय में जानकारी देकर जागरूक बनाना है।
चेन्नई के सुप्रसिध्द चिकित्सक डॉ. सुरेश इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। भारतीय चिकित्सा परिषद की मान्यता है कि अब स्त्रीरोग विशेषज्ञों के लिये अल्ट्रासोनोग्राफी अनिवार्य हो गई है। इसकी उपयोगिता के विषय में जनता को जानकारी होना जरूरी है।
उक्त कार्यक्रम में 9 बजे से तीन बजे के बीच 5 विशेषज्ञों द्वारा पाँच व्याख्यान दिया जायेगा तथा जीवन्त प्रदर्शन भी एल. सी. डी. के माध्यम से किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें