मंगलवार, 24 मार्च 2009

लोकसभा निर्वाचन 2009 बूथ लेवल अधिकारियों तथा एजेन्टों की बैठक का तीसरा चरण 28-29 मार्च को

लोकसभा निर्वाचन 2009 बूथ लेवल अधिकारियों तथा एजेन्टों की बैठक का  तीसरा चरण 28-29 मार्च को

 

भोपाल : 23 मार्च, 2009

मतदान केन्द्र स्तर पर निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण और दावा एवं आपत्तियों से संबंधित कार्य चल रहा है। इनके निराकरण के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों तथा बूथ लेवल एजेन्टों की बैठक का तीसरा चरण आगामी 28 और 29 मार्च को होगा। पूर्व में इनके बीच बैठकों के दो चरण विगत 17-18 जनवरी और 21-22 फरवरी को सम्पन्न हो चुके हैं।

मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान एजेन्टों की तर्ज पर बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति की गई है। इन बैठकों के माध्यम से मतदाता सूचियों में यथासंभव सही जानकारी तथा विवरण सुनिश्चित होगा।

सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत बूथ लेवल एजेन्टों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर उनके लिए निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित हो। बूथ लेवल अधिकारी बूथ लेवल एजेन्टों के साथ मतदाता सूची के प्रारूप को पढ़कर उनमें सुधार आदि को चिन्हित करेंगे जिससे कि त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: