लोकसभा निर्वाचन 2009 : 45 ग्राम पंचायतों में ई. व्ही. एम. जागरूकता अभियान आज
ग्वालियर, 18 मार्च 09। भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में ई.व्ही.एम.जागरूकता अभियान जारी है । इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्रामों में ई.व्ही.एम. (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) से वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है । इस क्रम में 19 मार्च को भी जिले के विभिन्न ग्रामों में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन होगा । इस कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । साथ ही इस अभियान की मोनीटरिंग का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा अन्य सुपरवाईजरी अधिकारियों को सौंपा गया है ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि 19 मार्च को जिले की ग्वालियर तहसील के ग्राम आरौरा, बेहट,बैनीपुरा, गढ़रौली, दंगियापुरा, रनगंवा, घुसगवां, राहुली, खुरैरी, पदमपुर, चकरायपुर, भदरौली, जमाहर, जलालपुर, मोहनपुर, गिरगांव, सेंथरी सहित कुल 17 गाँवों में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन होगा। तहसील डबरा के अन्तर्गत ग्राम धई, झाड़ोली, बरोठा, बरगवां, बेरू, सिरसा, हथनौरा, छपरा, बारौल, जरगांव, लधैरा, बिलौआ (नगर पंचायत), पिछोर (नगर पंचायत), डबरा (नगर पालिका) कुल 14 गांवों में ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार तहसील भितरवार के अन्तर्गत ग्राम पुराबनवार, डोंगरपुरकलां, मेंहगांव, सिकरौदा, ऐराया, बड़कीसराय, चीनोर, मुसाहरी, मस्तुरा, दौनी, केरूआ, बन्हेरी, पवाया, भितरवार (नगर पंचायत) सहित कुल 14 ग्रामों में ई व्ही एम. का प्रदर्शन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें