नगर निगम में सम्पत्तिकर के रूप में 8 लाख रू. जमा हुआ
ग्वालियर दिनांक 19.03.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में आज से महाराज बाड़ा स्थित सम्पत्तिकर कार्यालय, टाऊनहॉल पर सम्पत्तिकर जमा किये जाने हेतु नागरिकों की सुविधा को देखते हुये एक अस्थाई विशेष कम्प्यूटराईज्ड रिसीविंग केन्द्र स्थापित किया गया, जिसके तहत आज टाऊन हॉल स्थित इस केन्द्र पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा अपना सम्पत्तिकर जमा किया गया। टाऊन हॉल स्थित केन्द्र पर सम्पत्तिकर के रूप में 50 हजार रू. जमा हुआ।
उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सम्पत्तिकर के तहत कुछ दिन पूर्व दौलतगंज में कुर्की की कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकान बंद करके चले गये थे उनका मामला कोर्ट में गया और कोर्ट से आने के बाद उन दुकानदारों द्वारा 30 हजार रू. जमा किया गया तदोपरांत दुकानदारों द्वारा सम्पत्तिकर जमा करने के बाद दुकाने खोली गई।
सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर सम्पत्तिकर जमा किये जाने के लिये कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों पर नागरिकों द्वारा 8 लाख रू. की राशि सम्पत्तिकर के रूप में जमा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें