गुरुवार, 26 मार्च 2009

प्री- इंजीनियरिंग एवं प्री-मेडीकल परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क क्रेश कोर्स

प्री- इंजीनियरिंग एवं प्री-मेडीकल परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क क्रेश कोर्स

ग्वालियर,23 मार्च 09/ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण संचालनालय द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये डेढ़ माह अवधीय प्री-इंजीनियंरिग एवं प्री-मेडीकल परीक्षाओं हेतु अलग-2 नि:शुल्क क्रेश कोर्स का संचालन मध्यप्रदेश कन्सलटेन्सी ऑर्गनाईजेशन लि.(एमपीकॉन),ग्वालियर द्वारा किया जा रहा है । प्रत्येक बैच में कुल 35 छात्र/छात्राएें सम्मिलित किये जावेंगे,जिसमें  30 प्रतिशत सीटें छात्राओं हेतु आरक्षित रखी गई है । छात्र/छात्राओं का चयन वरीयता के आधार पर किया जावेगा । उक्त क्रेश कोर्सो का संचालन आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, झाँसी रोड,ग्वालियर पर किया जावेगा ।

       इस क्रेश कोर्स में उन छात्र/छात्राओं को सम्मिलित किया जावेगा जो कि मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी हो, पिछड़ा वर्ग के हों,अभिभावकों की वार्षिक आय अधिकतम ढाई लाख वार्षिक तक हो तथा 10 वीं एवं 11 वीं (संबंधित विषय में) कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हों । भाग लेने के इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप website : www.mpconsultancy.org से डाउनलोड करें अथवा कागज पर नाम,पिता का नाम,उम्र, शिक्षा,पत्र व्यवहार का पता,फोन,मोबाईल नम्बर, ई-मेल आदि विवरण देते हुए आवेदन तैयार करें। आवेदक 10 वीं एवं 11 वीं की मार्कशीट,जाति,मूलनिवासी,आय प्रमाण पत्र की सत्य प्रतिलिपी के साथ 25 मार्च 2009 तक कार्यालय मध्यप्रदेश कन्सलटेन्सी ऑर्गनाईजेशन लि,(एमपीकॉन), मारूति शोरूम (प्रेम मोटर्स) के पास, ए.जी.ऑफिस होव्हर ब्रिज,बसंत बिहार - ए.जी.ऑफिस रोड,ग्वालियर (म्.प्र.) पर भेंजे । कोर्स संबंधी अधिक जानकारी के लिये फोन नम्बर 0751-2425224 एवं मोबाईल 9425112299 पर संपर्क करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: