मंगलवार, 24 मार्च 2009

लोक सभा निर्वाचन -2009 उम्मीदवारों के राजनैतिक विज्ञापन: संविक्षा समिति गठित

लोक सभा निर्वाचन -2009 उम्मीदवारों के राजनैतिक विज्ञापन: संविक्षा समिति गठित

ग्वालियर, 24 मार्च 09/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए इलैक्ट्रोनिक माध्यमों पर उम्मीदवारों के राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण पूर्व संवीक्षा हेतु अधिकारियों की एक समिति गठित कर दी है । जारी ओदशानुसार की गई व्यवस्था अन्तर्गत 03 ग्वालियर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को इलैक्ट्रोनिक माध्यम मसलन  टी.वी.चैनल,केबल नेटवर्क,रेडियो तथा एफ.एम.चैनल पर राजनैतिक विज्ञापनों की सी ड़ी/कैसट मैनुस्क्रिप्ट के साथ प्रसारण प्रारम्भ करने से कम से कम तीन दिन पूर्व अपर जिला मैजिस्ट्रेट कार्यालय ग्वालियर में प्रस्तुत करना होगा। संविक्षा समिति प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों एवं सी ड़ी/कैसेट व मैनुस्क्रिप्ट का भली भांति परीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी की, ऐसे प्रसारण से किसी व्यक्ति,धर्म सम्प्रदाय जाति या वर्ग विशेष के विरूद्व भड़काऊ भाषा का उपयोग तो नहीं किया गया है । साथ ही इस बात का भी ध्यान रखेगी की विज्ञापन प्रसारण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पावे।

       समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी ग्वालियर,संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, केन्द्र निदेशक आकाशवाणी, सहायक आबकारी आयुक्त तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य बनाया गया है । समिति 2 अप्रैल 2009 से प्रतिदिन अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा कर उसी दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी । अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर के. जैन ने 25 मार्च को सांय 5 बजे समिति की प्रथम बैठक भी आहूत की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: