शनिवार, 28 मार्च 2009

शस्त्र अभ्यास की सशर्त अनुमति

शस्त्र अभ्यास की सशर्त अनुमति

ग्वालियर 26 मार्च 09। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्थानीय वायुसेना  को शस्त्र अभ्यास की सशर्त अनुमति प्रदान की है। श्री त्रिपाठी ने स्थानीय वायुसेना से कहा है कि वे शस्त्र अभ्यास करते समय नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखें। शस्त्र अभ्यास करने से 7 दिन पूर्व ग्रामीणों, सरपंचों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाये। शस्त्र अभ्यास के बाद प्रयुक्त बमों के शेष भाग (बम शोल्स) को शीघ्र हटा लिया जाये। शस्त्र अभ्यास से कोई जन-धन की हानि नहीं होनी चाहिये। यह शस्त्र अभ्यास एक अप्रैल से 30 जून तक चलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: