गुरुवार, 26 मार्च 2009

दुकानदारों से बकाया लायसेंस शुल्क के रूप में 1,07,648/- रू. वसूले

दुकानदारों से बकाया लायसेंस शुल्क के रूप में 1,07,648/- रू. वसूले

ग्वालियर दिनांक 25.03.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा गत दिवस राजस्व/सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक ली गई थी जिसमें सम्पत्तिकर वसूली एवं राजस्व की बकाया वसूली की राशि जमा कराने हेतु कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज क्षेत्र क्र. 9, 13 एवं 19 पर राजस्व वसूली की कार्यवाही की गयी।

       उपायुक्त राजस्व ने बताया है कि क्षेत्र क्र. 13 के अंतर्गत कर्नल साहब की डयोढ़ी मार्केट की दुकान क्र. 2 से 5000/- रू., दुकान क्र. 3 से 17648/- एवं दुकान क्र. 19,20,21 से 15000/- जमा कराये गये तथा मेंटल हॉस्पीटल की 2 दुकानों से 25000-25000 रू. वसूले गये। क्षेत्र क्र. 19 के अंतर्गत आमखो बस स्टेण्ड की एक दुकान से 20000/- रू. जमा कराये गये तथा मुरार स्थित भगत सिंह मार्केट के 4 चबूतरों को सील कराया गया।

       उक्त कार्यवाही के समय उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, मदाखलत अधिकारी जगदीश अरोरा, राजस्व वसूली प्रभारी महेश कुशवाह, कर संग्रहक मिथलेश शर्मा, शिवचरण शर्मा, नबाब सिंह राणा, राजेश यादव,महेन्द्र तथा गंगाराम आदि उपस्थित थे। दुकानों/चबूतरों तथा पीढ़ियों की बकाया वसूली का अभियान निरंतर चलाया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: