बुधवार, 18 मार्च 2009

निगमायुक्त ने नवीन फिल्टे्रशन प्लांट का निरीक्षण किया। टंकी की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया

निगमायुक्त ने नवीन फिल्टे्रशन प्लांट का निरीक्षण किया। टंकी की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया

ग्वालियर दिनांक 16.03.2009& निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज ए.डी.बी. परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। डॉ. पवन शर्मा आज प्रात: एडीबी के प्रोजेक्ट इंजीनियर के.के. श्रीवास्तव के साथ तिघरा पर बन रहे नवीन वॉटर फिल्टे्रशन की प्रगति देखने पहुंचें। उक्त प्लांट की निर्धारित समयसीमा 31 मार्च 2009 थी किन्तु समयसीमा में प्लांट का कार्य पूर्ण न होने पर निगमायुक्त द्वारा अधिकारियों तथा ठेकेदार की खिंचाई की। निगमायुक्त द्वारा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात निगमायुक्त गुप्तेश्वर पहाड़ी पर निर्माणाधीन उच्चस्तरीय सप्लाई टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे जहां कार्य चलता हुआ पाया गया तथा निगमायुक्त द्वारा कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री का परीक्षण किया। निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के.के. श्रीवास्तव को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि तिघरा स्थित फिल्टे्रशन प्लांट का पूर्ण हो जाने का सही उपयोग तभी हो पायेगा जब गुप्तेश्वर पहाड़ी की टंकी का निर्माण पूण्र्


ा हो जावेगा। निगमायुक्त इसके पश्चात पिन्टो पार्क पहुचे जहां निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पानी की टंकी के निर्माण कार्य को देखा तथा इसी स्थान पर हुडको परियोजना अंतर्गत चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। निगमायुक्त द्वारा आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुये अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: