बुधवार, 18 मार्च 2009

नव संवत्सर स्वागत श्रृंखला में हुये कई रंगारंग कार्यक्रम

नव संवत्सर स्वागत श्रृंखला में हुये कई रंगारंग कार्यक्रम

दिलेर सिंह लखेरा को मिला काव्य संस्कार सम्मान

ग्वालियर दिनांक 16.03.2009& नगर निगम में रंगारंग कार्यक्रमों और सुमथुर भजन लहरियों के साथ लोक गीतों के रसमय स्वरों से तारागंज का जय स्तंभ चौक सराबोर हो गया। नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित नवसंत्सर प्रचार श्रृंखला की चौथी कडी में काव्य निशा भी आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ कवि दिलेर सिंह लखेरा ''दिलेर'' को काव्य संस्कार सम्मान से अलंकृत किया गया । जे.सी.आई. मीना सूरी मुख्य अतिथि तथा रेखा वाधवानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। ग्वालियर के नागरिकाें को भारतीय संस्कृति की याद दिलाने के लिये नगर निगम ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति आगामी 26 से 28 मार्र्च तक जलबिहार और महाराज बाड़े पर नव संवत्सर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने नव संवत्सर महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का ब्यौरा देकर नागरिकों को उनमें सम्मिलित होने का न्यौता दिया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए कार्यक्रम में नारी कल्याण विद्या निकेतन, प्रवीण पाल समूह, गिरजानंद विद्या निकेतन, तथा ऋषि गालव संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगारंग समूह नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। आनंद मंडल के भगवान सिंह और साथियों, किशोर मंडल के गोपाल कुशवाह और साथियों के लोकगीतों ने भी खूब समा बॉधा यतीन्द्र भारद्वाज अशोक सूरदास व अरूण।

धर्माधिकारी के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में आयोजित काव्य निशा में वरिष्ठ कवि दिलेर सिंह लखेरा को काव्य संस्कार सम्मान से अलंकृत किया गया । कविगणों को शाल श्री फल भेंट कर आरंभ हुए कवि सम्मेलन में त्रिमोहन सिंह चंदेल, महेन्द्र भटट श्रीमती उषा श्रीवास्तव, जयंती अग्रवाल, सुधीर सिंह कुशवाह, मोहन पथरोलिया, विवेक चमन, श्रीमती स्वामी प्यारी अवस्थी, व कमलेश शर्मा ने काव्य पाठ किया। देर रात तक चले इस आयोजन में संस्कार भारती के राधाकिशन खेतान, शरद आहूजा, अशोक चैत्रवंशी, आलोक शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र प्रधान, रामस्वरूप गुप्ता, गुडडू पाल, बृजेश दुबे, बाबूलाल चौबे, हीरालाल मण्डेलिया, मेवाराम पाल, कालीचरण पाल, राजेश लाड, पार्षद सतीश वोहरे, गंगाराम बघेल सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनीता करकरे व बृजेश दुबे ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: