शनिवार, 28 मार्च 2009

लोकसभा निर्वाचन-2009 : सरकारी वेबसाइटों से राजनीतिज्ञों और मंत्रियों के संदर्भ हटाने के निर्देश

लोकसभा निर्वाचन-2009 : सरकारी वेबसाइटों से राजनीतिज्ञों और मंत्रियों के संदर्भ हटाने के निर्देश

भोपाल 27 मार्च 09। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने के दौरान राज्य सरकार की वेबसाइटों से राजनीतिज्ञों और मंत्रियों से संबंधित सभी संदर्भों को हटाने के निर्देश दिये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों के क्रियान्वयन के सिलसिले में राज्य शासन ने सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, ग्वालियर, समस्त संभागायुक्तों, विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: