शनिवार, 21 मार्च 2009

संगीत पर एकाग्र अनुश्रुति 24 का आयोजन 22 मार्च को

संगीत पर एकाग्र अनुश्रुति 24 का आयोजन 22 मार्च को

संगीत सभा में सुश्री स्मिता नागदेव का सितारवादन व पण्डित मुकुल शिवपुत्र का गायन होगा

ग्वालियर 20 मार्च 09। मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद् द्वारा 22 मार्च को ''संगीत पर एकाग्र अनुश्रुति 24'' का आयोजन रखा गया है। यह संगीतमयी संध्या 22 मार्च को शाम 7 बजे पड़ाव स्थित कलावीथिका में आयोजित होगी। संगीत सभा भोपाल से पधार रहीं सुप्रसिध्द सितार वादक सुश्री स्मिता नागदेव के सितार वादन से शुरू होगी। इसके बाद देवास से पधार रहे सुप्रिसध्द शास्त्रीय गायक पण्डित मुकुल शिवपुत्र के गायन की प्रस्तुति होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: