मंगलवार, 24 मार्च 2009

क्षय रोग निवारण हेतु कार्यशाला सम्पन्न , प्रत्येक नागरिक के सहयोग से क्षय रोग का निदान

क्षय रोग निवारण हेतु कार्यशाला सम्पन्न , प्रत्येक नागरिक के सहयोग से क्षय रोग का निदान

ग्वालियर 24 फरवरी 09। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन आज क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र में सम्पन्न हुई। कार्यशाला की मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती शैला सप्रे अधिष्ठाता जी आर. मेडीकल कॉलेज थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी सी. महाजन संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयारोग्य चिकित्सालय समूह ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. ए जी. शिंगवेकर, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष बाल एवं शिशु रोग विभाग विशेष रूप से उपस्थित थे।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता जी आर. मेडीकल कॉलेज ने कहा कि मेडीकल कॉलेज ग्वालियर एवं सम्बध्द चिकित्सा महाविद्यालय में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत चिकित्सा सुविधाओं सहित क्षय रोग पर भी चिकित्सा छात्रों द्वारा शोध किया गया है। उन्होंने संभावित क्षय रोगियों की त्वरित जांच करने एवं उन्हें समुचित उपचार दिये जाने के लिये भी उपस्थित चिकित्सकों का आव्हान किया। कार्यक्रम में डॉ. पी सी. महाजन संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयारोग्य चिकित्सालय समूह ग्वालियर द्वारा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तगत डिफॉल्टर्स रेट पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इस दिशा में समग्र प्रयास करने का उल्लेख किया गया।

       कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डा. ए जी. शिंगवेकर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष बाल एवं शिशु रोग विभाग जी आर. मेडीकल कॉलेज ने शिशुओं एवं बच्चों में क्षय रोग की विभीषिका , लक्ष्य जांच एवं उपचार की विधि पर सविस्तार व्याख्यान दिये। उन्होंने वयस्कों के कारण बच्चों में क्षय रोग के संक्रमण से विस्तार पूर्वक बताते हुए पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर सविस्तार प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ. व्ही के. गुप्ता अधीक्षक क्षय चिकित्सालय एवं डॉ. डी के. गौड़ जिला क्षय अधिकारी उपस्थित थे।

       इसी क्रम में डॉ. के के तिवारी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, चेस्ट एवं क्षय रोग विभाग मेडीकल कॉलेज ग्वालियर, डॉ. अशोक मिश्रा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कम्प्यूनिटी मेडीसिन तथा डॉ. मुकेश टेलर, सहायक प्राध्यापक तथा डॉ. विकास सब्बरवाल डब्लू एच ओ. कन्सल्टेन्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया। डॉ. अशोक मिश्रा ने क्षय रोग नियंत्रण के अन्तर्गत आई एम ए. की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के जिले में क्रियान्वयन एवं उपचार की पध्दति पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला एवं अवगत कराया है कि आर एन टी सी पी. की गाईडलाईन पुनरीक्षित करते हुए पूर्व में 03 सप्ताह की खाँसी के स्थान पर दो सप्ताह की खाँसी एवं दो खंकार जांच सम्मलित की गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रमती कल्पना जैन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षय नियंत्रण कार्यक्रम पर विचार व्यक्त किये एवं कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: