कौशल्य विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
ग्वालियर 30 मार्च 09। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी उद्यमिता विकास बोर्ड, विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग, द्वारा प्रवर्तित तथा मध्यप्रदेश कन्सल्टैन्सी ऑर्गेनाइजेशन लि. (एमपीकॉन) शाखा ग्वालियर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं हेतु 30 दिसम्बर 2008 से संचालित किये जा रहे डाईंग एवं ड्राय क्लीनिंग पर आधारित 12 सप्ताह अवधीय कौशल्य विकास कार्यक्रम का समापन आज 30 मार्च 2009 को किया गया। इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को डाईंग एवं ड्राय क्लीनिंग पर आधारित उद्योग/व्यवसाय स्थापना से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदाय करने के साथ ही संबंधित ट्रेड में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया, जिससे कि प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त कर सकें।
इस समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग, के परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे, कार्यक्रम की अध्यक्षता औद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के उप संचालक श्री हर्ष चतुर्वेदी द्वारा की गई। संचालन एमपीकॉल, ग्वालियर के कार्यालय प्रभारी श्री आशीष भार्गव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमपीकॉन के कार्यक्रम समन्वयक श्री दिवाकर शर्मा, तारासिंह कुशवाह एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्वालियर के सहायक प्रबंधक श्री यू सी. कपूर एवं अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित हुये।
कार्यक्रम का संबोधन श्री आशीष भार्गव द्वारा किया गया एवं सर्वप्रथम इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से लाभ लेकर सभी प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार स्थापना की ओर आकर्षित होंगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये एवं एमपीकॉन के कार्यालय प्रभारी आशीष भार्गव ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें