लोकसभा निवाचन 2009 : जी.वाय.एम.सी. व इंटक मैदान राजनैतिक सभाओं के लिये अधिग्रहीत
ग्वालियर 30 मार्च 09। लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान राजनैतिक सभाओं के लिये नगर में सनातन धर्म मंदिर रोड स्थित जी वाय एम सी. मैदान एवं हजीरा स्थित इंटक मैदान अधिग्रहीत किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-160 के तहत इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश में उल्लेख किया है कि उक्त दोनों संस्थायें जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति बिना उक्त मैदानों को किसी भी प्रयोजन के लिये अपने स्तर से आरक्षित नहीं कर सकेंगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यदि किसी अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल को सभा करने की अनुमति प्रदान की जाती है तो वह संस्थान, सभा स्थल का शुल्क संबंधित दल अथवा अभ्यर्थी से प्राप्त कर उसे रसीद प्रदान करेगा। जिसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा ग्वालियर नगर सीमा में सभाओं के लिए 13 स्थल निर्धारित किये हैं। जिनमें फूलबाग मैदान क्रमांक-एक, लक्ष्मीबाई स्मारक के सामने फूलबाग मैदान क्रमांक-2, हेमू कालोनी चौक चावड़ी बाजार से सराफा गेट तक, रामलीला मैदान मुरार, बारादरी चौराहा मुरार, सिंहपुर रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर , सदर बाजार मुरार चौराहा विजयराजे सिंधिया कन्या महाविद्याय ग्वालियर की ओर जाने वाले मार्ग पर, एस एफ मैदान, आई आई आई टी एम. मुरैना लिंक रोड के सामने का मैदान , जी वाय एम सी. मैदान सनातन धर्म मंदिर रोड, इन्टक मैदान, हजीरा, छत्री मैदान जनकगंज, पाताली हनुमान के पास मनोरंजनालय के बगल में नगर निगम पार्क मेला ग्राउण्ड शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें