विभिन्न संस्थानों से 100 किलो प्लास्टिक थैलियां जप्त की गई
ग्वालियर दिनांक 25.03.2009- नगर निगम के स्वास्थ्याधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि आज प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी पी.के. शर्मा के साथ मानक स्तर से कम नाप का व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों तथा निर्माता फर्म का निरीक्षण किया गया। थाटीपुर व महाराजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत अशोक ट्रेडर्स, नरेश किराना, श्रीपदम किराना, सनी प्लास्टिक एवं ग्वालियर प्लास्टिक के संस्थानों में मानक स्तर से कम माप की पोलीथिन पायी गई, लगभग सौ किलो प्लास्टिक थैलियां इन संस्थानों की जप्त कराई गई तथा हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार की प्लास्टिक थैली का विक्रय अथवा निर्माता होता पाया जायेगा तो उनके विरूद्व न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें