गुरुवार, 26 मार्च 2009

विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिये गठित समिति की बैठक सम्पन्न

विज्ञापन के प्रमाणीकरण के लिये गठित समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 25 मार्च 09। लोकसभा निर्वाचन के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिये गठित समिति की आज यहां बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन ने की।

       उल्लेखनीय है कि राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण से पूर्व उसकी संवीक्षा तथा प्रसारण के लिये प्रमाण पत्र जारी करने के लिये समिति का गठन किया गया है। यह समिति 2 अप्रैल 09 से प्रतिदिन अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा कर, उसी दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति की अनुशंसा के पश्चात विज्ञापन का प्रमाणीकरण किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि दूरदर्शन एवं अन्य राष्ट्रीय चैनलों पर राजनैतिक विज्ञापन के प्रसारण के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप में भोपाल या दिल्ली में देना होगा। स्थानीय चैनल एवं एफ एम. आदि के आवेदन ग्वालियर में अपर कलेक्टर के कार्यालय में लिये जायेंगे। आवेदन कम से कम 3 दिवस पूर्व प्रस्तुत करने होंगे। साथ में प्रचार-प्रसार की सी डी. कैसिट, मैनस्क्रिप्ट भी प्रस्तुत करनी होगी। समिति इसका परीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे प्रसारण से किसी भी व्यक्ति, धर्म, सम्प्रदाय जाति या वर्ग विशेष के विरूध्द भड़ाकाऊ भाषा का उपयोग तो नहीं किया गया है तथा विज्ञापन के प्रसारण से आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। बैठक में एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, उप संचालक जनसंपर्क श्री जी. एस. मौर्य, आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी श्री मदन मोहन मिश्रा तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के. द्विवेदी भी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: