शनिवार, 28 मार्च 2009

ग्राम सुसेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्राम सुसेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

ग्वालियर 26 मार्च 09। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 25 मार्च को ग्राम सुसेरा में पंचायत भवन पर साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

       शिविर में श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी, वरिष्ठ अभिभाषक श्री जे सी. कटियार, श्री पुरूषोत्तम वांगरे एडवोकट, श्रीमती नजमा कुरैशी एडवोकेट, श्री मनीष श्रीवास्तव एडवोकेट, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पार्वती बाई एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए श्री अरूण प्रधान जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा विधिक सहायता योजना, लोक अदालत योजना, परिवारिक विवाद समाधान केन्द्र योजना, विवाद विहीन ग्राम योजना, भरण पोषण कानून, दहेज प्रतिषेध अधियिम आदि की जानकारी दी गई। श्री जगदीश चन्द्र कटियार वरिष्ठ अभिभाषक द्वारा बाल विवाह अवरोध अधिनियम एवं महिलाओं को घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम आदि की जानकारी दी गई। श्री पुरूषोत्तम वांगरे एडवोकेट द्वारा मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी दी गई। श्रीमती नजमा कुरैशी एडवोकेट द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री बीरेन्द्र सिंह चौहान ग्राम पंचायत सचिव सुसेरा द्वारा किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: