लोकसभा निर्वाचन 2009 : नामांकन की अंतिम तिथि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन लिए जायेंगे
भोपाल : 20 मार्च, 2009
आगामी लोकसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि को दोपहर 3 बजे तक मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस संबंध में आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिया जा सकता है।
नियमों में प्रावधान है कि आवेदन प्राप्ति की तिथि से 7 दिवस तक नोटिस चस्पा किया जाता है। इसके बाद ही कार्यवाही होती है।
जिन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रेल 2009 (मतदान 23 अप्रेल) है, उनके अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में 25 मार्च 2009 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा।
इसी तरह, जिन लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन की अंतिम तिथि 9 अप्रेल 2009 (मतदान 30 अप्रेल) है, उनके अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में 30 मार्च 2009 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा।
इन तिथियों के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों का निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात निराकरण किया जायेगा। ऐसे आवेदकों को इस बात की सूचना भी दी जायेगी। नामावलियों की द्वितीय पूरक सूची का प्रकाशन उपरोक्त क्षेत्रों में क्रमश: 9 और 15 अप्रेल को किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें