बुधवार, 18 मार्च 2009

मुरार में पुष्प वाटिका मैरिज हॉल सील किया गया

मुरार में पुष्प वाटिका मैरिज हॉल सील किया गया

ग्वालियर दिनांक 16.03.2009- ए.डी.एम. ग्वालियर आर.क.े जैन के निर्देशानुसार आज नगर निगम मुरार के अमले ने डिप्टी कलेक्टर के.एस. सोलंकी के नेतृत्व में छावनी परिषद स्थित पुष्प वाटिका मैरिज हॉल पर 35 प्रतिशत से कम पार्किंग होने के कारण्ा तालाबंदी की। तालाबंदी से पूर्व डिप्टी कलेक्टर सोलंकी द्वारा निगम के उपयंत्री मनीष यादव से स्थान की नपाई कराई गई, संबंधित पुष्प वाटिका के मालिक द्वारा स्थल पर शासकीय सड़क पर वाहनों की पार्किंग कराया जाना बताया गया। प्रकरण में मुरार के पूर्व पार्षद राजू पाल द्वारा कलेक्टर ग्वालियर को पुष्प वाटिका मैरिज हॉल में पर्याप्त मात्रा में पार्किंग स्थल न होने की                      शिकायत की गई थी जिस पर कलेक्टर ग्वालियर द्वारा मैरिज हॉलों के सीलिंग के लिये मुरार में बनाये गये दल को उक्त मैरिज हॉल सील करने के निर्देश दिये।

आज की कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर के.एस. सोलिंकी, उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त मुरार रामकिशोर गुप्ता, क्षेत्राधिकारी किशोर चौहान, उपयंत्री मुरार मनीष यादव, कर संग्रहक लक्ष्मीनारायण ऊचिंया, मदाखलत के अमले के साथ उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: