गुरुवार, 30 अप्रैल 2009

सूरज की तपिश डाउन होते ही दौड़े मतदाता , वोटिंग अप होना शुरू

सूरज की तपिश डाउन होते ही दौड़े मतदाता , वोटिंग अप होना शुरू

मुरेना 30 अप्रेल , सायं 4 बज कर 10 मिनिट पर सूरज की तपिश कम होते ही मतदाता आखिर मतदान केन्‍द्रों की ओर दौड़ पड़े और मतदान के अंतिम दौर में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।

खबर लिखे जाने तक मतदान की गति निम्‍न प्रकार चल रही थी

मुरेना संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा मतदान प्रतिशत मुरेना, अम्‍बाह व दिमनी विधानसभा में, तथा सबसे कम जौरा ओर श्‍योपुर में चल रहा था ।

भिण्‍ड संसदीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत डाउन चल रहा था ।

ग्‍वालियर संसदीय क्षेत्र का प्रतिशत मुरैना से कम और भिण्‍ड से अधिक चल रहा था ।

गुना संसदीय क्षेत्र पर मतदान प्रतिशत मुरैना से कम ग्‍वालियर से ज्‍यादा चल रहा था ।

मुरैना में गोलीबारी की खबर : इस खबर की पुष्टि की जा रही है, पुलिस कण्‍ट्रोल रूम द्वारा दोपहर 1 बज कर 33 मिनिट पर हमें शान्तिपूर्ण मतदान और कोई वारदात या घटना कहीं भी होने से इंकार किया गया था ।

 

गुना मध्‍यप्रदेश का ताजा मतदान प्रतिशत देंखे

मध्‍यप्रदेश का ताजा मतदान प्रतिशत देंखे

म.प्र. के सभी क्षेत्रों का कृपया ताजा मतदान प्रतिशत देखने हेतु नीचे क्लिक करें

 

म.प्र. मतदान प्रतिशत सभी संसदीय क्षेत्र ( 30 अप्रेल 09)

ग्‍वालियर मध्‍यप्रदेश का ताजा मतदान प्रतिशत देंखे

मध्‍यप्रदेश का ताजा मतदान प्रतिशत देंखे

म.प्र. के सभी क्षेत्रों का कृपया ताजा मतदान प्रतिशत देखने हेतु नीचे क्लिक करें

 

म.प्र. मतदान प्रतिशत सभी संसदीय क्षेत्र ( 30 अप्रेल 09)

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हालांकि अबकी बार लोकसभा के लिये मतदान सभी चरणों में गुरूवार को ही हो रहा है । लेकिन आज 30 अप्रेल को होने जा रहे मतदान में एक खास बात है वह यह कि आज गुरू पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि जैसे परम सिद्ध प्रबल योग एक साथ मिलेंगे ।

आज श्रीमती सोनिया गांधी, लालकृष्‍ण आडवाणी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, तथा श्रीमती यशोधरा राजे जैसे दिग्‍गजों की तकदीर ई.वी.एम. में लॉक हो जायेगी ।

अब जन्‍म कुण्‍डली में जिनका गुरू प्रबल होगा या शनि उत्‍तम होगा या अष्‍टक में प्रबल होंगे वे स्‍पटत: बाजी मारेंगे । गुरू शनि की महादशा, अंतरदशा, प्रत्‍यन्‍तर दशा, प्राण या सूक्ष्‍म दशा से गुजर कर अष्‍टक में प्रबल रेखायें लेने वाले प्रचण्‍ड जीत भी पा सकते हैं ।

स्‍मरण कराना चाहूंगा कि यह लोकसभा चुनाव वक्री शनि के अन्‍तर्गत सम्‍पन्‍न हो रहा है, और मजे की बात है कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक शनि वक्री रहेंगे यानि 16 मई तक फिर उसके बाद 17 मई को मार्गी हो जायेंगे । परिणाम यह होगा कि जो बिखर गये हैं और गठबंधन टूट गये हैं वे फिर से बन जायेंगे । तथा जो भी परिवर्तन लोगों को अचानक देखने को मिले वह सब यथावत वापसी की ओर अग्रसर होने लगेंगे ।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की जन्‍म कुण्‍डली पर हम पृथक से आलेख देंगे , उनकी यह कुण्‍डली नवम्‍बर- दिसम्‍बर 2007 में हमें ग्‍वालियर महल से भेजी गयी थी , और इसे लाने वाले पण्डितजी को कुछ सुझाव भी हमारे द्वारा दिये गये थे , इसका सुखद परिणाम भी सामने आया । खैर अब इस कुण्‍डली पर एक विस्‍तृत चर्चा एक आलेख के रूप में करेंगे । अखबारों में छप रही या अब तक छपी सिंधिया की कुण्‍डली भिन्‍न है और असल से इतर है ।

 

आज गुरू पुष्‍य रात्रि में लगभग 1 बज कर 55 मिनिट पर प्रारंभ हो चुका है यह योग शुक्रवार 1 मई को रात्रि 12 बज कर 30 मिनिट तक रहेगा , सर्वाथ सिद्धि और अमृत सिद्धि भी इसी समय रात्रि 1 बज कर 55 मिनिट से प्रारंभ हुये हैं और कल शुक्रवार 1 मई को सुबह 5 बज कर 30 मिनिट तक रहेंगे ।

शुक्रवार को पुष्‍य नक्षत्र में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिये, यह त्‍याज्‍य है और यह उत्‍पात योग कहलाता है ।       

 

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

गुरू- पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि , तीन प्रबल योगों का संगम आज

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हालांकि अबकी बार लोकसभा के लिये मतदान सभी चरणों में गुरूवार को ही हो रहा है । लेकिन आज 30 अप्रेल को होने जा रहे मतदान में एक खास बात है वह यह कि आज गुरू पुष्‍य, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि जैसे परम सिद्ध प्रबल योग एक साथ मिलेंगे ।

आज श्रीमती सोनिया गांधी, लालकृष्‍ण आडवाणी, नरेन्‍द्र सिंह तोमर, और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, तथा श्रीमती यशोधरा राजे जैसे दिग्‍गजों की तकदीर ई.वी.एम. में लॉक हो जायेगी ।

अब जन्‍म कुण्‍डली में जिनका गुरू प्रबल होगा या शनि उत्‍तम होगा या अष्‍टक में प्रबल होंगे वे स्‍पटत: बाजी मारेंगे । गुरू शनि की महादशा, अंतरदशा, प्रत्‍यन्‍तर दशा, प्राण या सूक्ष्‍म दशा से गुजर कर अष्‍टक में प्रबल रेखायें लेने वाले प्रचण्‍ड जीत भी पा सकते हैं ।

स्‍मरण कराना चाहूंगा कि यह लोकसभा चुनाव वक्री शनि के अन्‍तर्गत सम्‍पन्‍न हो रहा है, और मजे की बात है कि चुनाव परिणाम घोषित होने तक शनि वक्री रहेंगे यानि 16 मई तक फिर उसके बाद 17 मई को मार्गी हो जायेंगे । परिणाम यह होगा कि जो बिखर गये हैं और गठबंधन टूट गये हैं वे फिर से बन जायेंगे । तथा जो भी परिवर्तन लोगों को अचानक देखने को मिले वह सब यथावत वापसी की ओर अग्रसर होने लगेंगे ।

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की जन्‍म कुण्‍डली पर हम पृथक से आलेख देंगे , उनकी यह कुण्‍डली नवम्‍बर- दिसम्‍बर 2007 में हमें ग्‍वालियर महल से भेजी गयी थी , और इसे लाने वाले पण्डितजी को कुछ सुझाव भी हमारे द्वारा दिये गये थे , इसका सुखद परिणाम भी सामने आया । खैर अब इस कुण्‍डली पर एक विस्‍तृत चर्चा एक आलेख के रूप में करेंगे । अखबारों में छप रही या अब तक छपी सिंधिया की कुण्‍डली भिन्‍न है और असल से इतर है ।

 

आज गुरू पुष्‍य रात्रि में लगभग 1 बज कर 55 मिनिट पर प्रारंभ हो चुका है यह योग शुक्रवार 1 मई को रात्रि 12 बज कर 30 मिनिट तक रहेगा , सर्वाथ सिद्धि और अमृत सिद्धि भी इसी समय रात्रि 1 बज कर 55 मिनिट से प्रारंभ हुये हैं और कल शुक्रवार 1 मई को सुबह 5 बज कर 30 मिनिट तक रहेंगे ।

शुक्रवार को पुष्‍य नक्षत्र में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिये, यह त्‍याज्‍य है और यह उत्‍पात योग कहलाता है ।       

 

बंदी की मृत्यु की जाँच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

बंदी की मृत्यु की जाँच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल ग्वालियर के विचाराधीन बंदी की मृत्यु के कारणों के संबंध में साक्ष्य दो मई 09 को प्रात: ग्यारह बजे जाँचकर्ता अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

       उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जेल ग्वालियर के विचाराधीन बंदी निरंजन पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 वर्ष जाति गुर्जर, निवासी महुआ खेड़ा जिला ग्वालियर की 15 फरवरी 09 को जे ए एच. ग्वालियर के आई सी यू. वार्ड में उपचार के दौरान हुई मृत्यु के कारणों की जाँच जे एम एफ सी. श्री ए के. त्रिपाठी द्वारा की जायेगी। इस मृत्यु की घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र/साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह दो मई को जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में सुबह ठीक ग्यारह बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी।

 

एक व दो मई को न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी

एक व दो मई को न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में एक मई दिन शुक्रवार एवं 2 मई 09 को माह के प्रथम शनिवार को न्यायालय परिसर, ग्वालियर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर यान दुर्घटना क्लेम आदि प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रकरणों का निराकरण पीठासीन अधिकारी श्री जे डी. पाराशर, अपर जिला न्यायाधीश, श्री अरविन्द कुमार जैन, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक व रजिस्ट्रार जिला न्यायालय, श्री प्रदीप दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर द्वारा किया जायेगा।

       एक मई दिन शुक्रवार को ही लोक उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रकरणों का निराकरण श्रीमती गिरिबाला सिंह अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष लोक उपयोगी सेवायें, स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत तथा सदस्य श्री ओ पी.भार्गव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और श्रीमती अर्चना शिंगवेकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा।

       पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराकर लोक अदालत का लाभ उठावें।

 

एक व दो मई को न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी

एक व दो मई को न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। जिला न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में एक मई दिन शुक्रवार एवं 2 मई 09 को माह के प्रथम शनिवार को न्यायालय परिसर, ग्वालियर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर यान दुर्घटना क्लेम आदि प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रकरणों का निराकरण पीठासीन अधिकारी श्री जे डी. पाराशर, अपर जिला न्यायाधीश, श्री अरविन्द कुमार जैन, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक व रजिस्ट्रार जिला न्यायालय, श्री प्रदीप दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ग्वालियर द्वारा किया जायेगा।

       एक मई दिन शुक्रवार को ही लोक उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रकरणों का निराकरण श्रीमती गिरिबाला सिंह अपर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष लोक उपयोगी सेवायें, स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत तथा सदस्य श्री ओ पी.भार्गव कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और श्रीमती अर्चना शिंगवेकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा।

       पक्षकारों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराकर लोक अदालत का लाभ उठावें।

 

नौ अपराधी जिला बदर

नौ अपराधी जिला बदर

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री वेद प्रकाश द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुसंशा पर जिले के नौ अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिये ग्वालियर एवं आसपास के जिलों की सीमा से जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उनके विरूध्द प्रतिवेदन देकर अनुशंसा की थी कि विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त इन व्यक्तियों को जिला बदर किया जावे तदनुसार अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश पारित कर उक्त अपराधियों को जिला ग्वालियर तथा इसकी सीमा से लगे हुये भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी एवं दतिया जिलों की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये बाहर चले जाने हेतु आदेश पारित किये हैं।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। उनमें असलम पुत्र कम्मू निवासी कसाई मोहल्ला ईदगाह थाना, माधौगंज ग्वालियर, मना उर्फ जगदीश उर्फ महेन्द्र पुत्र अमर सिंह कुशवाह निवासी गुढ़ा थाना माधौगंज, निहाल सिंह  पुत्र छोटलाल मिर्धा निवासी बंधोली थाना उटीला, केशव मराठा पुत्र श्री तुकाराम मराठा निवासी सिकंदर कम्पू लश्कर ग्वालियर थाना माधौगंज, मनोज पुत्र रामचरण किरार निवासी सुसैरा थाना पुरानी छावनी, आंश खाँ पुत्र इस्लाम खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, लतीफ खाँ पुत्र इमामुद्दीन खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, बरकत खाँ पुत्र करीम खाँ निवासी भटपुरा थाना उटीला, आशीष पुत्र डेनियल निवासी हनुमान डांडा डबरा के नाम शामिल हैं। उपरोक्त अपराधियों के विरूध्द विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत जो अपराध दर्ज हैं उसके अनुसार असलम के विरूध्द 34, मना उर्फ जगदीश पर 18, निहाल सिंह व केशव मराठा के विरूध्द 14-14, मनोज, लतीफ तथा आंश खाँ के विरूध्द 8-8 तथा बरकत खाँ व आशीष के विरूध्द  6-6 प्रकरण पंजीबध्द हैं।

 

मॉकपोल के समय अभ्यर्थी या उनके चुनाव एजेन्ट उपस्थित रहें

मॉकपोल के समय अभ्यर्थी या उनके चुनाव एजेन्ट उपस्थित रहें

ग्वालियर, 29 अप्रैल 09/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ग्वालियर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 30 अप्रैल को प्रात: सात बजे से शाम 5 बजे तक ई.व्ही.एम.के द्वारा मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न कराया जायेगा । मतदान होने से पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मॉकपोल प्रात: साढ़े छ: बजे कराया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मॉकपोल के समय अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता अथवा नियुक्त मतदान अभिकर्ता अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करने को कहा है।

 

पेयजल व्यवस्था के लिये समिति का गठन

पेयजल व्यवस्था के लिये समिति का गठन

ग्वालियर, 29 अप्रैल 09/ लोकसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता की अवधि में पेयजल व्यवस्था के लिये विभागों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्राप्त होने वाले नवीन नलकूप एवं हैण्डपम्प खनन के सभी प्रस्तावों का परीक्षण कर स्वीकृति प्रदान करने के लिये समिति का गठन किया गया है । शहरी एवं ग्रामीण दोनों समितियों के कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी अध्यक्ष होंगे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र की समिति में आयुक्त नगर निगम/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री तथा संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की समिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी सदस्य होंगे । समिति की बैठक दो मई को शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है ।

 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान आज : 14 लाख 20 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान आज : 14 लाख 20 हजार से अधिक मतदाता करेंगे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

ग्वालियर, 29 अप्रैल 09। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं । लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गुरूवार 30 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। मतदान प्रात: 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक होगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 14 लाख 20 हजार 728 मतदाता करेंगे। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में स्वतंत्र निष्पक्ष,सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । वल्नरेवल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त सशस्त्र बल की तैनाती की गई है ।

गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत ग्वालियर जिले के छ: विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र और शिवपुरी जिले के दो विधान सभा क्षेत्र आते हैं । संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 10 लाख 92 हजार 773 व शिवपुरी जिले के तीन लाख 27 हजार 955 मतदाता शामिल हैं ।

       कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 14 लाख 20 हजार 728 मतदाता हैं, जिनमें एक हजार 975 सेवा मतदाता (सर्विस वोटर) भी शामिल हैं । कुल मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या सात लाख 81 हजार 567 व महिला मतदाताओं की संख्या छ: लाख 39 हजार 161 है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में कुल एक लाख 67 हजार 335 मतदाता हैं, जिनमें 95 हजार 401 पुरूष मतदाता व 71 हजार 934 महिला मतदाता शामिल है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 15 ग्वालियर में कुल दो लाख सात हजार 957 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 622 व महिला मतदाताओं की संख्या 93 हजार 335 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व में कुल दो लाख 2008 मतदाओं में एक लाख 11 हजार 226 पुरूष व 90 हजार 782 महिला मतदाता शामिल हैं। विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में कुल एक लाख 85 हजार 27 मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाओं की संख्या एक लाख 49 व महिला मतदाताओं की संख्या 84 हजार 978 है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 18 भितरवार के अन्तर्गत कुल एक लाख 72 हजार 68 मतदाताओं में 94 हजार 639 पुरूष व 77 हजार 429 महिला मतदाता शामिल है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19 डबरा (अ.जा.) में कुल एक लाख 58 हजार 378 मतदाओं में 86 हजार 534 पुरूष व 71 हजार 844 महिला मतदाता शामिल हैं।

       ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले शिवपुरी जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा (अ.जा.) में कुल मतदाओं की संख्या एक लाख 69 हजार 390 है, जिनमें 92 हजार 879 पुरूष व 76 हजार 511 महिला मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में कुल एक लाख 58 हजार 565 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यहाँ के कुल मतदाताओं में 86 हजार 217 पुरूष व 72 हजार 348 महिला मतदाता शामिल हैं। 

 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 1539 मतदान केन्द्र

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी आठ विधान सभा क्षेत्र में कुल एक हजार 539 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों में से विधान सभा क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण में 202, विधान सभा क्षेत्र 15 ग्वालियर में 213, विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व  में 206, विधान सभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण में 187, विधान सभा क्षेत्र 18 भितरवार में 208 व विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा (अ जा.) के 192 मतदान केन्द्र शामिल है। शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले विधान सभा क्षेत्र 23 करैरा (अ जा.) में 221 व विधान सभा क्षेत्र  क्रमांक 24 पोहरी के सभी 222 मतदान केन्द्र भी ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल किये गये हैं।

 

ई व्ही एम. लेकर मतदान दल हुये रवाना, पुलिस बल भी गया साथ में

ई व्ही एम. लेकर मतदान दल हुये रवाना, पुलिस बल भी गया साथ में

ग्वालियर 29 अप्रैल 09। जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न कराने के लिये तैनात किये गये मतदान दलों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई व्ही एम.) व चिन्हित मतदाता सूची सहित अन्य मतदान सामग्री प्रदान कर बुधवार को विशेष वाहनों से मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गया। मतदान दलों के साथ हर मतदान केन्द्र के लिये पुलिस बल भी रवाना किया गया है। मतदान दलों की रवानगी स्थानीय एम एल बी. कॉलेज से हुई। ज्ञात हो ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान गुरूवार 30 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक होगा।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने सभी मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर निर्देश दिये है कि पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों को आचरण किसी भी हालत में आचरण संहिता के विपरीत नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा है सभी मतदान दल निर्वाचन आयोग के निर्देशों व अनुदेशों का पूरी तरह पालन कर मतदान संपादित करायें।

मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी ने जिले के सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। जिले में स्वतंत्र,  निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अधिकारी द्वय ने कहा है कि मतदान दिवस को जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल अधिकारी व खण्ड स्तरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जायेगा । मतदान में गड़बडी करने अथवा बाधा पहुँचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । मतदाओं से यह भी अपील की गई है कि वे किसी के बहकावे में न आयें और अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों का उपयोग मतदान केन्द्र तक जाने के लिए न करें। इस पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान दिवस को कड़ी नजर रखी जायेगी ।

प्रेक्षकगण भी रखेंगे नजर

       निर्वाचन आयोग द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की निगरानी के लिए तैनात किये गये प्रेक्षकगण श्री जी.आर.अलोरिया,श्री हृदेश मोहन व श्री ललित प्रसाद भी मतदान दिवस को मतदान केन्दों का सतत भ्रमण करेंगे । इस दौरान वे मतदान प्रक्रिया तथा अभ्यर्भियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। 

 हर मतदान केन्द्र पर होगा मॉकपोल

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस को मॉकपोल होगा। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रात: 6.30 बजे मॉकपोल सम्पादित कराने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने प्रात: 7:15 बजे तक मॉकपोल होने की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचाने की भी हिदायत दी है । लोकसभा का चुनाव लड रहे अधिकाधिक उम्मीदवारों के मतदान अभिकर्ता (एजेन्ट) की मौजूदगी पर विशेष बल दिया गया है। ज्ञात हो मॉकपोल के माध्यम से ई.व्ही.एम. से मतदान करने की प्रक्रिया समझाई जायेगी।

मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूर होंगे बूथ

          उम्मीदवारों द्वारा मतदाओं को मतदाता सूची में क्रमांक बताने के लिए पर्ची बाँटने वाले बूथ मतदान केन्द्र के 200 मीटर की दूरी पर ही बनाये जा सकेंगे । अगर किसी एक भवन परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र हैं तो भी किसी एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही बूथ बनाया जा सकेगा। बूथ के ऊपर टेंट आदि लगाने की अनुमति नहीं होगी । बूथ में छातानुमा व्यवस्था छाया के लिए की जा सकती है । बूथ में केवल एक टेबल व दो कुर्सियाँ ही लगाई जा सकेंगी । इसी तरह बूथ पर 3þX1.5 आकार का एक बेनर लगाया जा सकता है,जिस पर प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिन्ह हो सकता है । निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी ।  स्थानीय निकायों अथवा पंचायत आदि संबंधित संस्था से बूथ की अनुमति लेना अनिवार्य है।

मतदान दिवस पर अवकाश

राज्य शासन ने 30 अप्रैल को मतदान दिवस को ध्यान में रखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

 

वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर्स की तैनाती

जिले के सभी विधान क्षेत्रों के कुल 1208 मतदान केन्द्रों में से 245 मतदान केन्द्रों को वल्नरेवल व क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है । इन सभी मतदान केन्द्रों पर माइक्रोआब्जर्वर तैनात रहेंगे, जो सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे। जिले में 212 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं। यदि किसी भवन परिसर में एक से अधिक क्रिटिकल  व वल्नरेवल मतदान केन्द्र है तो इन पर एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेगा।