विधान सभा निर्वाचन 2008
निर्भीक होकर करें मतदान -कलेक्टर
ग्वालियर, 26 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें । हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं । इसके अलावा सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस मोबाइल वाहन एवं जोनल अधिकारी इत्यादि भी सतत रूप से मतदान केन्द्रों पर पहुँचेगे । कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि मतदान में गड़बडी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी । उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आयें और उम्मीदवारों द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों का उपयोग मतदान केन्द्रों पर आने के लिए न करें । उल्लेखनीय है कि मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए क्रिटिकिल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑबजर्वर तैनात किये गये हैं । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक भी हर विधान सभा क्षेत्र में मतदान का जायजा लेने पहुँचेेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें