विधानसभा निर्वाचन 2008
भिण्ड जिले में 54.58 प्रतिशत मतदान
ग्वालियर 27 नवम्बर 08। प्रदेश की 13 वीं विधानसभा हेतु जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इन विधनसभा क्षेत्रो में प्रारंभिक अनुमान के अनुसार 54.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 57.44 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 51.72 रहा है। विधानसभा क्षेत्र अटेर में 55.30 प्रतिशत, तथा विधानसभा क्षेत्र भिण्ड में 56.65 प्रतिशत, विधान सभा क्षेत्र लहार में 54.95 प्रतिशत, मेंहगांव में 54.45 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र गोहद में अनुमानित 51.55 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रक्रिया के प्रति नागरिकों में गहरा रूझान देखा गया, मतदान सुबह 8 बजे से 1129 मतदान केन्द्रों पर एक साथ प्रारंभ हुआ। भिण्ड शहर के मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लम्बी कतारें देखी गई। प्रात: 9 बजे तक अटेर विधानसभा क्षेत्र में 9.5 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं तथा 8 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतधिकार का उपयोग किया जा चुका था। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भिण्ड में पुरूष मतदान 10 प्रतिशत, महिलाओं का प्रतिशत 9 । दर्ज किया गया है। लहार में 11 प्रतिशत पुरूष तथा 9 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया। मेहगांव में 12 प्रतिशत पुरूष तथा 10 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने तथा गोहद विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रतिशत पुरूष और 12 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया जा चुका था।
मतदान का प्रतिशत 11 बजे तक विधानसभा क्षेत्र अटेर में 13 प्रतिशत पुरूष, 16.5 प्रतिशत महिला, विधानसभा क्षेत्र भिण्ड में 16.5 प्रतिशत पुरूष, तथा 16.1 प्रतिशत महिला , लहार विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रतिशत पुरूष तथा 12.5 प्रतिशत महिला तथा गोहद विधानसभा क्षेत्र में 19.5 प्रतिशत पुरूष तथा 17.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था।
दोपहर एक बजे तक विधानसभा क्षेत्र अटेर में 35 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं द्वारा तथा 32 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया। इसीप्रकार भिण्ड विधानसभा क्षेत्र मे 42 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं तथा 37 प्रतिशत महिला महिला मतदाताओं द्वारा, लहार विधानसभा क्षेत्र में 38 प्रतिशत पुरूषों तथा 33.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 41.5 प्रतिशत पुरूष तथा 37.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा तथा इसीप्रकार गोहद विधानसभा क्षेत्र में 38.5 पुरूष मतदाताओं तथा 36.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये।
अपरान्ह 3 बजे तक अटेर विधानसभा क्षेत्र में 40 प्रतिशत पुरूष , 38 प्रतिशत महिला , भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रतिशत पुरूष, तथा 43 प्रतिशत महिला, लहार विधानसभा क्षेत्र में 45 प्रतिशत पुरूष तथा 39 प्रतिशत महिला, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 45.5 प्रतिशत पुरूष तथा 40.5 प्रतिशत महिला, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 43.5 प्रतिशत पुरूष तथा 40.5 प्रतिशत महिला मतदाताओ द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया ।
मतदान सम्पन्न होने तक विधानसभा क्षेत्र अटेर में 59.1 प्रतिशत मतदाता तथा 51.5 प्रतिशत महिला मतदाता, भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में 59.3 प्रतिशत पुरूष , 54 प्रतिशत महिला, विधानसभा क्षेत्र लहार में 57.6 प्रतिशत पुरूष तथा 52.3 प्रतिशत महिला, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में 57.4 प्रतिशत पुरूष तथा 51.5 प्रतिशत महिला व विधानसभा क्षेत्र गोहद में 53.8 प्रतिशत पुरूष तथा 49.3 प्रतिशत महिला मतदाताओ द्वारा मताधिकार का उपयोग करने का अनुमार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें