गुरुवार, 27 नवंबर 2008

पंचायतों का उपचुनाव कार्यक्रम घोषित

पंचायतों का उपचुनाव कार्यक्रम घोषित

ग्वालियर, 26 नवम्बर 08/ त्रि स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन उत्तरार्द्व सम्पन्न कराने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । पंचायतों में 30 सितम्बर 08 की स्थिति में रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिये उप निर्वाचन तथा उन सभी नवगठित ग्राम पंचायतों में चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया है ।

       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केन्द्रों'' की सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर 08 को प्रात: साढ़े दस बजे से किया जायेगा । इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 23 दिसम्बर 08 अपरान्ह तीन बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 दिसम्बर 08 को प्रात: साढ़े दसबजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखरी तारीख 26 दिसम्बर 08 अपरान्ह तीन बजे तक तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 26 दिसम्बर 08 को अभ्यर्थिता वापसी के ठीक बाद होगा । मतदान 6 जनवरी 09 को प्रात: 7 बजे से 3 बजे तक, मतगणना 6 जनवरी 09 को मतदान केन्द्रों पर मतदान के तुरन्त पश्चात, सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 7जनवरी09 को खण्ड मुख्यालय पर प्रात: 9बजे से (मतों के सारणीकरण के तत्काल बाद) तथा जिला पंचायत सदस्य के मामले में आठ जनवरी 09 को जिला मुख्यालय पर प्रात: साढ़े दस बजे से की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: