रविवार, 30 नवंबर 2008

वृहद लोक अदालत आज सुलह एवं समझौते के आधार पर होगा निराकरण

वृहद लोक अदालत आज सुलह  एवं समझौते के आधार पर होगा निराकरण

ग्वालियर, 29 नवम्बर 08/ माननीय न्याय मूर्ति श्री एस.सम्वत्सर प्रशासनिक एवं पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय न्यायामूर्तिगण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर की उपस्थिति में वृहद लोक अदालत का शुभारम्भ 30 नवम्बर 08 को प्रात: 11 बजे जिला न्यायालय परिसर इन्दरगंज ग्वालियर में होगा ।

       राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा 30 नवम्बर 08 को प्रात: 11 बजे जिला न्यायालय ग्वालियर में वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया है । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के.मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में समस्त प्रकार के दीवानी मामले, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, पारिवारिक विवाद, विद्युत चेक बाउन्स, मोटर दावा दुर्घटना प्रकरण, लोक उपयोगी सेवाओं आदि के सम्बन्ध में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का निराकरण सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जावेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: