6 प्रत्याशियों को विज्ञापन व्यय का व्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश
ग्वालियर 26 नवम्बर 08। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के छ: प्रत्याशियों को उनके द्वारा जारी विज्ञापन संबंधी व्यय का व्यौरा न दिये जाने पर नोटिस जारी कर निर्देश दिये है कि वह तत्काल उक्त व्यय का व्यौरा अपने निर्वाचन खर्च में सम्मिलित कर प्रस्तुत करे। अन्यथा उनके विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171- 1 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए भारत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजा जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन प्रत्याशी श्री सच्चिदानंद सिंह कुशवाह को एक लाख 41 हजार 760 रूपये के विज्ञापन, श्री वृजेश शर्मा को 10 लाख 18 हजार 760 रूपये के विज्ञापन, श्री अनूप मिश्रा को 11 लाख 43 हजार 540 रूपये के विज्ञापन, श्री मुन्नालाल गोयल को 1 लाख 59 हजार 870 रूपये के विज्ञापन, श्रीमती रश्मि पवार को 8 लाख 27 हजार 8 सौ रूपये के विज्ञापन तथा श्री वालेन्दु शुक्ल को 1 लाख 15 हजार सौ रू के विज्ञापन, विभिन्न समाचार पत्रों में जारी करने के उपरान्त इनका व्यौरा खर्च में न देने पर नोटिस दिये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें