शुक्रवार, 28 नवंबर 2008

श्योपुर जिले में करीबन 64 प्रतिशत मतदान

श्योपुर जिले में करीबन 64 प्रतिशत मतदान

ग्वालियर 27 नवम्बर 08 । विधानसभा निर्वाचन 2008 के अन्तर्गत श्योपुर जिले में कुल 398 मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिले की दोनो विधानसभाओं में लगभग  64 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है ।

       जिले में 3 लाख 14 हजार 13 मतदाताओंन में से महिला, पुरूषों के द्वारा करीबन 64 प्रतिशत वोट डाले गये । जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक मतदान के लिये 37 जोन बनाये गये थे तथा 14 सेक्टर में क्षेत्र को विभाजित किया गया था । जिले के मतदाताओं ने निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्योपुर में अपरान्ह 3 बजे तक 59.44 प्रतिशत मतदान हो चुका था । इसमें 61.39 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 57.21 महिला मतदाता शामिल हैं । इसी प्रकार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में अपरान्ह तीन बजे तक 58.77 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे । इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 59.02 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 58.48 रहा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: