रविवार, 23 नवंबर 2008

केन्द्रीय जेल में विचाराधीन 5 बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच

केन्द्रीय जेल में विचाराधीन 5 बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच

ग्वालियर, 22 नवम्बर 08/ केन्द्रीय जेल ग्वालियर के मृतक 5 बंदियों की मृत्यु के कारणों की जाँच न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री ए.के. त्रिपाठी द्वारा की जायेगी । इन बंदियों की मृत्यु उपचार के दौरान अलग-अलग तिथियों में हो गई थी ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल के दण्डित बंदी चिरोंजी लाल पुत्र हजारीलाल उम्र 45 वर्ष जाति कोरी निवासी ग्राम रामनगर थाना राधौगढ़ जिला गुना की मृत्यु 26 मार्च 07 को जयारोग्य चिकित्सालय के टी.बी.वार्ड में हो गई थी । जिसकी मृत्यु के कारणों की जाँच 27 नवम्बर को 11 बजे की जायेगी । इसी प्रकार गोकुल पुत्र प्यारे उम्र 36 वर्ष जाति पटेल निवासी ग्राम मनकी थाना सिमरिया जिला पन्न की मृत्यु 25 मई 07 को तथा बंदी रामेश्वर पुत्र रतीराम उम्र 47 वर्ष जाति गुर्जर निवासी ग्राम घिरौंगी थाना मालनपुर जिला भिण्ड की मृत्यु 13 मई 07 को जयारोग्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई थी, इन दौनों की मृत्यु की जाँच भी 27 नवम्बर को प्रात: ग्यारह बजे होगी । रामरतन पुत्र कदमा उम्र 46 वर्ष जाति बघेल निवासी ग्राम बिलौआ थाना बिलौआ जिला ग्वालियर की मृत्यु की जांच 25 नवम्बर को प्रात: ग्याहर बजे तथा मुरली पुत्र नारायण दास उम्र 70 वर्ष जाति दांगी निवासी ग्राम उपरांय थाना मोराघाट जिला दतिया की मृत्यु 4 अगस्त 08 को उपचार के दौरान हो गई थी । इसकी मृत्यु की जाँच 24 नवम्बर को प्रात: ग्यारह बजे की जायेगी ।

       इन सभी मृत्यु की घटनाक्रमों के संबंध में यदि, किसी व्यक्ति संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह उक्त तारीखों में निर्धारित समय पर जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में जाँचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: