मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें -कलेक्टर श्री खरे
दतिया 20 नवम्बर 08। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रदीप खरे ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी 530 मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर सहित अन्य सभी समुचित व्यवस्थाएं की जायें। उन्होंने नि:शक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर 24 नवम्बर तक रेम्पों का निर्माण कराने के निर्देश भी दिये। श्री खरे ने ये निर्देश कल दतिया में आयोजित विधानसभा निर्वाचन की तैयारियो की समीक्षा करते समय दिये। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जॉन किंग्सली, एडीएम. श्री शिवराम पटना सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर ने हिदायत दी है कि प्रत्येक कार्य की चैक लिस्ट के आधार पर बारीकी से जांच की जाये। उन्होंने चिन्हित निर्वाचक नामावलियों की तैयारी, मतदान दलों का रेण्डमाइजेशन, ईव्हीएम. की तैयारी आदि कार्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें