सोमवार, 24 नवंबर 2008

परिचय के समय अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई

परिचय के समय अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई

ग्वालियर 23 नवम्बर 08। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग आफीसर श्री आर के जैन ने बताया है कि आज मतदान दलों का परिचय, के आर जी कालेज में सम्पन्न हुआ। जिसमें 15 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इन कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की जा रही है।

       श्री जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परिचय के समय जो कर्मचारी अनुपस्थित रहे, उनमें शा बा. उ. मा वि डबरा के प्रधान अध्यापक श्री नरेश जायसवाल एवं कम्पू के श्री दयाराम उच्चकोटिया, हाईस्कूल क्र 2 डबरा के प्रधान अध्यापक श्री पूरन सिंह सुमन, शा कन्या उ. मा वि. डबरा के सहा. अध्यापक श्री देवेन्द्र सिंह, शा. हाईस्कूल घाटीगांव के गुरूजी नन्दकिशोर रावत, डबरा के संविदा शिक्षक वर्ग तीन श्री राकेश तथा शा. इन्जीनियरिंग हाईस्कूल मामा का बाजार के व्यायाम निदेशक श्री देवेन्द्र सोलंकी शामिल हैं। इसी प्रकार शा कन्या उ मा वि आंतरी के संविदा शिक्षक वर्ग तीन श्री मुकेश कंषाना, शा हाईस्कूल घाटीगांव के गुरूजी श्री नेपाल सिंह, शा उ मा वि. पिछोर के उच्च श्रेणी लिपिक श्री प्रीतम सिह ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मैकेनिक के सहा. वर्ग-तीन श्री एस एस. राजपूत, शा उ मा वि. केरूआ के गुरूजी श्री अमरसिंह राजौरिया, लोक स्वा. यां. खण्ड ग्वालियर के उपयंत्री श्री आर. डी. एस. डण्डौतिया , हाईस्कूल बरैठा, के गुरूजी श्री भूपेन्द्र दीक्षित तथा शा उ मा वि. पटेल के सहायक शिक्षक श्री कैलाश नारायण दीक्षित के विरूध्द कार्रवाई की जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: