सोमवार, 24 नवंबर 2008

इलेक्ट्रोनिक मीडिया से प्रचार की संवीक्षा के लिये समिति का गठन

इलेक्ट्रोनिक मीडिया से प्रचार की संवीक्षा के लिये समिति का गठन

ग्वालियर 23 नवम्बर 08। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टी व्ही चैनल आदि पर प्रचार प्रसार की अनुमति देने से पूर्व उसकी संवीक्षा तथा उसके प्रसारण के लिये प्रमाण पत्र देने के लिये समिति का गठन किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर, संयुक्त संचालक जनसंपर्क तथा जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है।

       आयोग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में टी व्ही. चैनल, केवल नेटवर्क, रेडियो एवं एफ एम. चैनल पर चुनाव के लिये ग्वालियर जिले के विधान सभा निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र एवं उसके साथ प्रचार प्रसार की सी डी. अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत किये जा रहे है। यह समिति प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों एवं संलग्न सी डी. का भली भांति परीक्षण कर सुनिश्चित कर रही है कि प्रसारण में आपत्तिजनक तथ्य तो नहीं है तथा विज्ञापन के प्रसारण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। इस संबंध में प्रतिवेदन अपर जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रस्तुत करेगी। यह समिति 25 नवम्बर तक प्रतिदिन अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा कर, उसी दिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति की अनुशंसा उपरांत विज्ञापनों का प्रमाणीकरण जारी किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: