शनिवार, 29 नवंबर 2008

41 प्रत्याशियों को व्यय लेखा अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश

41 प्रत्याशियों को व्यय लेखा अविलम्ब प्रस्तुत करने के निर्देश

ग्वालियर 28 नवम्बर 08। जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 41 प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर सूचित किया गया है कि वह अविलम्ब व्यय लेखा प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरूध्द लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1961 की धारा 171-1 के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी।

       जिन प्रत्याशियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है उनमें से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15 ग्वालियर से सर्वश्री  गोपाल वर्मा, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री महेन्द्र सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर , श्री राशिद जुबेर उर्फ राजू कुरैशी सभी उम्मीदवारों ने चुनाव का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व से सर्वश्री सूरत सिंह, सतीश सक्सेना, श्री परशुराम शर्मा, श्री मुन्नालाल गोयल ने भी चुनाव व्यय का लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। विधानसभा क्षेत्र 17 ग्वालियर दक्षिण से सर्वश्री धर्मेन्द्र सिंह नरविरया , श्री नितिन अगथे, श्री विजय सिंह किटकिरिया, श्री नवाब हुसैन उस्मानी, श्री अभयराज सिंह, श्री बाबूलाल वर्मा, श्री प्रवीण रावलदास, श्री सिध्दार्थ कुशवाह, श्री ओमप्रकाश खंडेलवाल उम्मीदवारों ने चुनाव का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है।

       इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 भितरवार से सर्वश्री पमेन्द्र सिंह राजे, लखपत सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह कमरिया, श्री रतनलाल, श्री रोशन , श्रीराम नरवरिया ने चुनाव का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 डबरा से सर्वश्री धनीराम, श्री बृजेश कुमार नरवरिया, श्री भीकम सिंह, श्री बृजकिशोर, श्री अशोक कुमार, श्री फूलसिंह बरैया, डॉ कमलापत आर्य, श्रीमती इमरती देवी, श्री प्रहलाद सिंह, श्री हरगोबिन्द सिंह, श्री बृजमोहन परिहार, श्री राम अवतार सिंह मिलन, श्रीमती लीला शाक्य, श्री सीताराम माहौर, श्री वीरेन्द्र सिंह, श्री अजमेर सिंह एवं श्री संजय अपरोक्त सभी उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव का व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: