शनिवार, 22 नवंबर 2008

दिसम्बर में प्रमुख अस्पतालों में नसबन्दी शिविरों का आयोजन

दिसम्बर में प्रमुख अस्पतालों में नसबन्दी शिविरों का आयोजन

ग्वालियर 21 नवम्बर 08। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा  अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि अगले माह 3 दिसम्बर,5 दिसम्बर , 10 , 12,17,19,24,26, और 31 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में डा. बी पी माथुर तथा डा वी कुरेले द्वारा विशाल महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा। 12 दिसम्बर को पुरूष नसबन्दी भी होगी।

       इसी प्रकार आगामी 4,12, और 18 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में डा आर पी. सरल और डा एस के सक्सेना द्वारा महिला नसबन्दी शिविर का अयोजन किया जायेगा। इसीप्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर में 4,11 और 18 दिसम्बर को विशाल महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा। 18 दिसम्बर को प्रा. स्वा. के. भितरवार में पुरूष नसबन्दी भी होगी।

       इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी में 3,10,17,24 और 31 दिसस्म्बर को डा जिनौरिया और डा जे के मसौरिया द्वारा महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में 1 ,15 और 29 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में 8 दिसम्बर को , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटई में 22 दिसम्बर को विशाल महिला नसबन्दी का शिविर का आयोजन किया जायेगा। 20 दिसम्बर को प्रा. स्वा. के. बरई में पुरूष नसबन्दी भी होगी।

       इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुलैथ में 6 दिसम्बर को और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में 13,20,27,20  को विशाल महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 5,12,19,26 कों महिला नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला में 3,17और 31 दिसम्बर को, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन में 1024 दिसम्बर को विशाल नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जायेगा।19 दिसम्बर को प्रा. स्वा. के. हस्तिनापुर में पुरूष नसबन्दी भी होगी।

ये आपरेशन डा. प्रदीप सक्सेना डा. वी कुरेले, डा. दीप्ति दत्ता, डा. वी के गुप्ता, डा. रजनी जैन, डा. एस आर शर्मा, डा. अनीता श्रीवास्तव द्वारा  किये जायेंगे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: