रविवार, 23 नवंबर 2008

सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम ग्वालियर ग्रामीण में

सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम ग्वालियर ग्रामीण में

करीबन 9 लाख 81 हजार मतदाताओं के लिये 1096 मतदान केन्द्र

ग्वालियर 22 नवम्बर 08 नए परिसीमन के तहत जिले में जिन विधानसभा क्षेत्रों ने आकार लिया है, उनमें सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में एवं सबसे कम मतदाता ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हैं ।  13 नवम्बर को द्वितीय अनुपूरक मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद जिले में  कुल मतदाताओं की संख्या नौ लाख 81 हजार 303 हैं । कुल मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या पांच लाख 35 हजार 481 और महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 45 हजार 882 है ।  जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 096 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में एक लाख 50 हजार 062, ग्वालियर में एक लाख 74 हजार 803, ग्वालियर पूर्व में एक लाख 75 हजार 567, ग्वालियर दक्षिण में एक लाख 64 हजार 294, भितरवार में एक लाख 64 हजार  857 तथा विधान सभा क्षेत्र डबरा (अ जा) में एक लाख 51 हजार 720 मतदाता हैं

विधान सभा निर्वाचन को ध्यान में रखकर जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुल एक हजार 96 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विधान सभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 192 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 186, ग्वालियर पूर्व में 167, ग्वालियर दक्षिण में 159, भितरवार में 204 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अ जा) में 188 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: