गुरुवार, 27 नवंबर 2008

विधान सभा निर्वाचन 2008 मतदान आज ई.व्ही.एम.लेकर मतदान दल रवाना पुलिस बल भी गया साथ में

विधान सभा निर्वाचन 2008 मतदान आज ई.व्ही.एम.लेकर मतदान दल रवाना पुलिस बल भी गया साथ में

 

ग्वालियर, 26 नवम्बर 08/ जिले के सभी छ: विधान सभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये मतदान दलों को बुधवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन व चिन्हित नामावलियां सहित अन्य जरूरी मतदान सामग्री प्रदान कर, विशेष वाहनों द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया । मतदान दलों के साथ हर मतदान केन्द्र के लिए पुलिस बल भी रवाना हो गया है। मतदान दलों की रवानगी स्थानीय एम.एल.बी.कॉलेज से हुई । उल्लेखनीय है कि मतदान कार्य में उपयोग होने वाले लिफाफे स्टेशनरी तथा अन्य सामग्री 25नवम्बर को ही वितरित कर दी गई थी। ज्ञातव्य हो विधान सभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और मतदान दलों को स्वतंत्रत, निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिये । उन्होंने मतदान दलों से कहा है कि वे निर्वाचन आयोग के अनुदेशों व दिशा निर्देशों का पालन कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें । उनकी सहायता के लिए जोनल अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट सतत संपर्क में रहेंगे ।

पारदर्शिता के साथ खुले स्ट्रोंग रूम

       यहाँ एम.एल.बी. कॉलेज में विधान सभावार बनाये गये ई.व्ही.एम. स्ट्रोंग रूम बुधवार की सुबह पूरी पारदर्शिता के साथ खोले गये । विधान सभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को मौजूदगी में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ने स्ट्रोंग रूम के ताले खुलवाये और सभी ने स्ट्रांग रूम की पंजी पर हस्ताक्षर किये । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी श्री विनोद शर्मा, 15 ग्वालियर के रिटर्निंग अधिकारी श्री वेद प्रकाश, 16 ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.के.जैन, 17 ग्वालियर दक्षिण के रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेश बाथम, 18 भितरवार के श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं 19 डबरा (अ.जा.)  के रिटर्निंग अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा ने अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र के स्ट्रोंग रूम खुलवाये।

प्रेक्षक भी पहुँचे वितरण व्यवस्था देखने

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभावार नियुक्त प्रेक्षकगणों ने भी मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने एम.ल.बी.कॉलेज में विधान सभा क्षेत्रवार बनाये गये वितरण काउण्टर व स्ट्रोंग रूम का अवलोकन किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: