रविवार, 23 नवंबर 2008

विभिन्न क्षेत्रो से पोस्टर बैनर एवं झंडे निकाले गये

विभिन्न क्षेत्रो से पोस्टर बैनर एवं झंडे निकाले गये

ग्वालियर दिनांक 22.11.08 - निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में मदखलत दस्ता द्वारा आज उपायुक्त द्वय अभय राजनगांवकर एवं देवेन्द्र के साथ फूलबाग चौराहा, मोती तबेला, पुराना हाईकोर्ट, जयेन्द्र गंज, पाटनकर चौराहा, गस्त का ताजिया, नई सडक, हनुमान चौहरा, लक्ष्मी गंज,गोल पहाडिया, एं.बीरोड, कटी घाटी, बोहडापुरा चौराहा, जेल रोड, शिन्दे की छावनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत लगे अवैध बैनरो को निकलवाया गया ।

       इसी क्रम में क्षेत्र क्र. 1 कोटेश्वर रोड , घासमण्डी आदि क्षेत्रों से पोस्टर झंडे निकलवाये गये । क्षेत्र क्र. 15 क ेअंतर्गत जीवाजी गंज रोड, पी.जीबी कॉलेज, शेख की बगिया, गेंडे वाली सडक क्षेत्रों से बैनर एवं झंडे को निकलवाने की कार्यवाही की गई । क्षेत्र क्र. 17 एबीरोड, बडा पुल, बिजली घर रोड से भी से भी पोस्टर झंडे निकलवाये गये इसी प्रकार क्षेत्र क्र. 16 के अंतर्गत बाइस साहब की परेड आदि क्षेत्र से भी झंडे एंव पोस्टर हटाये गये । क्षेत्र क्र. 18 चना कोठार, आर्मी बजरिया, ईदगाह, रॉक्सी पुल, के आर जी कॉलेज, गुर्जर साहब की पायगा, मामा का बाजार एवं क्षेत्र क्र. 19 के अंतर्गत आपागंज, हेदरगंज, सिकन्दर कम्पू आदि क्षेत्रो से बैनर झंडे पोस्टर आदि निकलवाने की कार्यवाही की गई ।

       आज की कार्यवाही के दौरान उपायुक्त द्वय अभय राजनगांवकर देवेन्द्र सिंह चौहान मदाख्लत अधिकारी सत्य पाल सिंह चौहान अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे।

       सहायक आयुक्त ग्वालियर द्वारा दि गई जानकारी में बताया गया है कि सम्पत्ति विरूपण के तहत आज क्षेत्र क्र. 3 के अंतर्गत रसूलाबाद, नर्सिग नगर, शर्मा फार्म रोड, इन्द्रानगर यादव धर्म काटे तक क्षेत्रों से 20 बैनर चार वोर्ड एवं तीन 0फ्लैक्स हटाये गये । इसी प्रकार क्षेत्र 4 के अंतर्गत लोह मण्डी एवं क्षेत्र क्र. 5 के अंतर्गत कांच मिल रोड, न्यू कॉलोनी क्र. 1, 2, 3 एवं इडिस्टयल एरिया रोड से 14 फ्लेक्स 6 वोर्ड 32 बैनर तथा 61 स्थानों से झंडियां हटायी गई । क्षेत्र क्र. 10 के अंतर्गत खेरापति रोड से 1 बैनर भी हटाया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: